Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DSSSB LDC Admit Card 2019: डीएसएसएसबी एलडीसी स्किल और टाइपिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड dsssb.delhi.gov.in से करें डाउनलोड

DSSSB LDC Admit Card 2019: डीएसएसएसबी एलडीसी स्किल और टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड 2019 ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जारी कर दिए गए हैं।

DSSSB LDC Admit Card 2019: डीएसएसएसबी एलडीसी स्किल और टाइपिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड dsssb.delhi.gov.in से करें डाउनलोड
X
डीएसएसएसबी एलडीसी एडमिट कार्ड 2019

DSSSB LDC Admit Card 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) के पद के लिए स्किल टेस्ट और टाइपिंग टेस्ट के एडमिट कार्ड अपनी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in/home पर जारी कर दिए हैं। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने डीएसएसएसबी एलडीसी चरण 1 परीक्षा में क्वालीफाई किया है, वे अपना एडमिट कार्ड डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी एलडीसी स्किल और टाइपिंग टेस्ट का आयोजन 21 दिसंबर 2019 (शनिवार) को भाई परमानंद इंस्टीट्यूट ऑफ बिजनेस स्टडीज, नियर विकास मार्ग, शकरपुर, दिल्ली -110092 में किया जाएगा। डीएसएसएसबी एलडीसी स्किल टेस्ट दो शिफ्टों में आयोजित होगी।

पहली शिफ्ट सुबह 09:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 02:30 बजे से शामि 05:30 बजे तक आयोजित की जाएगी, जबकि डीएसएसएसबी फील्ड क्लर्क स्किल टेस्ट सुबह 09: 30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा। डीएसएसएसबी एलडीसी स्किल और टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवार लिंक के माध्यम से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी एलडीसी स्किल टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक


डीएसएसएसबी एलडीसी स्किल और टाइपिंग टेस्ट एडमिट कार्ड 2019 (DSSSB Skill Typing Test Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार DSSSB की ऑफिशियल वेबसाइट www.dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए "DOWNLOAD ADMIT CARD FOR SKILL TEST DATED 21.12.2019 FOR POST CODES 51/12 (FIELD CLERK (MALE)), 1/17 (LDC) AND 8/19 (LOWER DIVISION CLERK)" SKILL लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नया पेज उसमें उम्मीदवार अपनी मांगी जानकारी डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5. उम्मीदवार अपना डीएसएसएसबी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।


डीएसएसएसबी एलडीसी पदों के लिए उम्मीदवार की अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए और फील्ड क्लर्क पदों के लि अंग्रेजी में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और हिंदी में टाइपिंग स्पीड 25 शब्द प्रति मिनट होनी चाहए।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story