Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DSSSB Fire Operator PET Date 2019: डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर पीईटी तारीख dsssb.delhi.gov.in से करें डाउनलोड

DSSSB Fire Operator PET Date 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) ने फायर ऑपरेटर भर्ती की पीईटी परीक्षा की तारीखो की घोषणा अपनी ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर कर दी है।

DSSSB Fire Operator PET Date 2019: डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर पीईटी तारीख dsssb.delhi.gov.in  से करें डाउनलोड
X

DSSSB Fire Operator PET Date 2019: दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर फायर ऑपरेटर (Fire Operator) पद (केवल पुरुष के लिए) के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए तारीखों (DSSSB Fire Operator PET Date) की घोषणा कर दी है। जो उम्मीदवार डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर पीईटी के लिए उपस्थित होने वाले है वे DSSSB की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in जाकर पीटीटी परीक्षा (DSSSB Fire Operator PET Date 2019) शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं।

डीएसएसएसबी द्वारा जारी संक्षिप्त नोटिफिकेशन के मुताबिक डीएसएसएसी पोस्ट कोड 18/19 पीईटी परीक्षा 6 जनवरी 2020 से विनोद नगर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मयूर विहार, नीलम माता मंदिर, दिल्ली के पास फेज -2 में और 03 फरवरी 2020 से दोनों छत्रसाल स्टेडियम मॉडल टाउन दिल्ली और ईस्ट विनोद नगर स्पोर्ट्स काम्पलेक्स मयुर विहार, चरण -2, नीलम माता मंदिर के पास दिल्ली में आयोजित की जाएगी।

डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर पीईटी तारीख 2019 पीडीएफ


नोटिफिकेश में यह भी कहा गया है कि डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर पीईटी के लिए रोल नंबर वार एडमिट कार्ड शेड्यूल डीएसएसएसबी की वेबसाइट http://dsssb.delhi.gov.in पर नियत समय पर अपलोड किया जाएगा। अधिक जानकारी और विस्तृत निर्देशों के लिए उम्मीदवारों को बोर्ड की वेबसाइट पर नियमित रूप से जाने की सलाह दी जाती है।


डीएसएसएसबी फायर ऑपरेटर पीईटी कुल 100 अंक की होगी। इसमें लॉन्ग जंप (Mts), हाई जंप (Mts) और 800 Mts की दौड शामिल होगी। उम्मीदवारों को तीन परीक्षणों में सफल होना होगा और कुल उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम 33 फीसदी अंक हासिल करने होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story