DGVCL Junior Assistant Recruitment 2020: डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट पदों पर बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
DGVCL Junior Assistant Recruitment 2020: डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम से कुल 482 पदों को भरा जाएगा।

DGVCL Junior Assistant Recruitment 2020: दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड (DGVCL) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट dgvcl.co.in पर जूनियर असिस्टेंट के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dgvcl.co.in पर जाकर 15 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 482 पद भरे जाएंगे। इस भर्ती अभियान में उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा कुल 100 अंकों के लिए होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए, 1/4 वां अंक काटा जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले नीच दी गई जानकारी जरूर पढ़ लें।
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2020: पदों का विवरण
विभाग - दक्षिण गुजरात विज कंपनी लिमिटेड
पद का नाम - जूनियर असिस्टेंट
पदों की संख्या - 482 पद
डीडीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2020: तिथियां
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि - 15 जनवरी 2020
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2020: पात्रता
शिक्षा: उम्मीदवारों को कंप्यूटर संचालन और अंग्रेजी और गुजराती पर कमांड के ज्ञान के साथ स्नातक स्तर की डिग्री होना आवश्यक है।
आयु सीमा: डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिनकी आयु 30 साल या इससे कम हो।
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2020: परीक्षा पैटर्न
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट ऑनलाइन परीक्षा में सामान्य ज्ञान, अंग्रेजी भाषा, गणित और सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, कप्यूटर ज्ञान और गुजराती भाषा से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। यह परीक्षा कुल 100 अंक की होगी। एक गलत उत्तर का एक चौथाई अंक काटा जाएगा।
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2020: आवेदन कैसे करें।
इन पदों के लिए उम्मीदवार डीजीवीसीएल की ऑफिशियल वेबसाइट www.dgvcl.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2020: शुल्क
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती के लि सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपए का और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों 250 रुपए का भुगतान आवेदन फीस के रूप में करना होगा।
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट भर्ती 2020: वेतन
डीजीवीसीएल जूनियर असिस्टेंट पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को 25000 रुपए से लेकर 55,800 रुपए के बीच वेतन मिलेगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App