Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन बुक परीक्षा 10 अगस्त से होगी आयोजित, परेशान छात्र कर रहे हैं विरोध

दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के फाइनल ईयर की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (OBI) 10 अगस्त से आयोजित की जाएंगी। लेकिन कई छात्र इंटरनेट और बिजली की समस्या की शिकायत कर रहे हैं।

दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन बुक परीक्षा 10 अगस्त से होगी आयोजित, परेशान छात्र कर रहे हैं विरोध
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी ओपन बुक परीक्षा

दिल्ली यूनिवर्सिटी द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर के फाइनल ईयर की ऑनलाइन ओपन बुक परीक्षा (OBI) 10 अगस्त से आयोजित की जाएंगी। लेकिन कई छात्र इंटरनेट और बिजली की समस्या की शिकायत कर रहे हैं। बिहार के मुजफ्फरपुर के रहनेवाले छात्र रौशन कुमार ने फोन पर बातचीत में बताया कि यहां बाढ़ की वजह से स्थिति बहुत खराब हो गई है यहां पर बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है, ऐसे में मैं ऐसे कैसे परीक्षा दे पाऊंगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय के सत्यवती कॉलेज के छात्र रौशन ने कहा है कि मैं दो-ढाई दिन से अपने फोन की बैट्री तक चार्ज नहीं कर पाया हूं क्योंकि बिजली नहीं है। जिनके पास इंटरनेट है भी, वह भी कह रहे हैं कि उन्हें परीक्षा देने में समस्या आएगी। कुमार ने दावा किया कि कई छात्र ऑनलाइन क्लास करने में भी सक्षम नहीं हो पाए थे।

कई छात्रों का कहना है कि उनके पास सिलेबस की की किताबें भी नहीं हैं। उनका कहना है कि फाइनल सेमेस्टर की परीक्षा उत्तर पश्चिमी दिल्ली में सांप्रदायिक हिंसा, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संगठन (डूटा) के विरोध प्रदर्शन और कोरोना वायरस महामारी की वजह से प्रभावित है।

एक छात्र ने अपना नाम न बताने की सर्त पर कहा कि विश्वविद्यालय यह कह रहा है ऐसे छात्रों को ऑफलाइन मोड से परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए दूसरा मौका देंगे। लेकिन यह अब भी स्पष्ट नहीं है कि परीक्षा कब आयोजित होगी।

उन्होंने कहा है कि फाइलन ईयर के छात्रों को पोस्ट ग्रेजुएशन के प्रवेस के लिए अन्य यूनिवर्सिटियों में भी आवेदन करना होता है। अगर हम ऑनलाइन परीक्षा में हिस्सा नहीं लेंगे और ऑफलाइन का इंतजार करेंगे तो हम ऐसा कैसे कर पाएंगे? हमारा पूरा साल बर्बाद जाएगा। एक अन्य छात्र ने बताया कि वह मार्च के मध्य में सेमेस्टर की छुट्टी में घर गए थे लेकिन इसके बाद लॉकडाउन की घोषणा हो गई, वह अपने साथ किताब भी लेकर नहीं आए थे इसलिए पढ़ाई के लिए सिलेबस से संबंधित पाठ्य सामग्री भी उनके पास नहीं है।

और पढ़ें
Next Story