दिल्ली यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू, जानें डिटेल्स
दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने सत्र मई-जून 2020 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने के लिए पोर्टल लांच किया है।

कोरोनावायरस लॉकडाउन के मद्देनजर दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) ने सत्र मई-जून 2020 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की सुविधा प्रदान की है। अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने एक छात्र पोर्टल बनाया है। ताकि सभी नियमित और पूर्व छात्र अपने घर से इस पोर्टल के माध्यम से यूजी और पीजी दोनों कोर्सों के लिए आवदेन कर सकते हैं।
जिन छात्रों ने पहले ही कॉलेजों में व्यक्तिगत रूप से फॉर्म जमा कर दिए हैं, उन्हें भी ऑनलाइन फॉर्म भरना आवश्यक है। हालांकि, यदि वे पहले से ही शुल्क का भुगतान कर चुके हैं, तो उन्हें फिर से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं है। जिन लोगों ने परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया है, वे कॉलेज के पोर्टल पर ऑनलाइन या ऑफलाइन रूप से कॉलेज में लॉकडाउन के बाद जा सकते हैं।
छात्रों द्वारा भरे गए फॉर्म को कॉलेज द्वारा जांचा और सत्यापित किया जाना है और एडमिट कार्ड जारी करने के लिए परीक्षा शाखा को भेज दिया गया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा फॉर्म भरने का अंतिम दिन 15 मई है।