Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

DU Admission 2020: दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया हुई शुरू, 4 घण्टे में 25889 छात्रों ने करवाया रजिस्ट्रेशन

20 जून को शनिवार के दिन दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीए और एम के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शाम को 5 बजे शुरू कर दी। स्नाकत और स्नातकोत्तर करने के इच्छुक छात्र 4 जुलाई तक अपने पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

DU Admissions 2020: दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि बढ़ी आगे, जानें डिटेल्स
X
दिल्ली यूनिवर्सिटी एडमिशन 2020

केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं का मामला असमंजस में चल रहा था। इसी बीच 20 जून को शनिवार के दिन दिल्ली विश्वविद्यालय ने बीए और एम के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शाम को 5 बजे शुरू कर दी। स्नातक और स्नाकोत्तर करने के इच्छुक छात्र 4 जुलाई तक अपने रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कोरोना महामारी की वजह से दिल्ली विश्वविद्यालय ने जाँच प्रक्रिया को आसान कर दिया है। अब ऑनलाइन कागजों का प्रमाणीकरण ही किया जायेगा। पहले दिल्ली विश्वविद्यालय की पंजीकरण प्रक्रिया में कागजों का भौतिक सत्यापन और ईसीए परीक्षण करवाना पडता था। इस बार ऐसी कोई जाॅच फिलहाल में विश्वविद्यालय के द्वारा नहीं की जायेगी।

अभी सीधे ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की है। कोरोना महामारी के बीच शुरू की पंजीकरण प्रक्रिया में चार घण्टे के अन्दर रिकाॅर्ड तोड आवेदन हुए। चार घण्टे में कुल 25889 फाॅर्म आये। 4 जुलाई को आवेदन प्रक्रिया बंद कर दी जायेगी।उसके बाद अगस्त के महीने कट ऑफ जारी की जाएगी। जानकारी के मुताबिक रात 9 बजे तक एमए के लिए कुल पंजीकरण 5889 प्राप्त हुए। पीएचडी और बीए के लिए 19543 कुल रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गये। कोरोना के कहर के कारण महाविद्यालय में कोई ट्रायल नहीं ली जायेगी। ईसीए के तहत सिर्फ एनसीसी और एनएसएस के छात्रों का प्रवेश लिया जायेगा।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली विश्वविद्यालय की डीन शोभा बगई ने बताया है कि इस सत्र में महाविद्यालय में दो अतिरिक्त कोर्स .जीव विज्ञान में परास्तानक,और पत्रकारता में परास्नातक शुरू किए जायेंगे। जो छात्र संगीत के क्षेत्र में ऑनर्स की कक्षा में प्रवेश चाहते हैं उन्हें यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करके उस लिंक को सम्बन्धित विभाग में जमा करवाना होगा और उसी के तौर पर अभ्यर्थियों की लिस्ट निकाली जायेगी, उसके बाद ऑनलाइन प्रतिक्रिया की जायेगी।

खेल में बीएससी करने वाले छात्रों की की प्रवेश प्रक्रिया में उनकी खेल की दक्षता और प्रवेश परीक्षा के औसत अंको के आधार पर चयन किया जायेगा। और अन्य किसी भी प्रकार की जाॅच नही होगी। बगई ने बताया है कि कोई विज्ञान का छात्र बीए में प्रवेश लेना चाहता है उसकी अंकों में कोई कटौती नहीं की जायेगी। सूचना के आधार पर यदि कोई छात्र अपनी धारा में परिवर्तन करता है। तो उसके अंकों में पाँच प्रतिशत की कटौती की जायेगी। यदि कोई छात्र अपनी पहले की धारा को छोडकर बीए में प्रवेश लेना चाहता है तो उसके प्राप्ताकों में से 2.5 प्रतिशत की कटौती की जायेगी। सीबीएसई बोर्ड वर्ग परिवर्तन करने पर कोई भेदभाव नहीं करता है । बगई ने कहा है कि हम प्रवेश प्रक्रिया जो जितना हो सके उतना सरल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

छात्रों की मदद के लिए हेल्पडेस्क शुरू है जो 10 दिन से अपना कार्य कर रहा है। जो ऑनलाइन छात्रों के प्रश्नों का उत्तर देगा। काॅलेजों को हैल्पडेस्क से जोडने और वेबसाइट का विवरण हैल्पडेस्क पर डालने का निर्देश दिया गया है। कोरोना वायरस के दौर में दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन ने देश के अधिकतर विद्यालय बोर्डों को कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट से जोडने को कहा है जिससे छात्रों के कागजों की ऑनलाइन जाँच की जा सके।

और पढ़ें
Next Story