Delhi Forest Recruitment 2020: दिल्ली फॉरेस्ट विभाग में बंपर भर्ती, जानें पूरी डिटेल्स
Delhi Forest Recruitment 2020: दिल्ली फॉरेस्ट विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती निकली है।

Delhi Forest Recruitment 2020: वन और वन्यजीव विभाग दिल्ली ने फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड पदों पर भर्ती के लिए अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के माध्यम फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड के कुल 226 खाली पदों को भरा जाएगा। नोटिफिकेशन फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड, गेम वॉचर के पदों के लिए है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 फरवरी, 2020 है।
दिल्ली फॉरेस्ट भर्ती (Delhi Forest Recruitment 2020): कुल पद
विभाग - वन और वन्यजीव विभाग दिल्ली
पद का नाम - फॉरेस्ट रेंजर, फॉरेस्ट गार्ड और वाइल्डलाइफ गार्ड
कुल पद - 226 पद
दिल्ली फॉरेस्ट भर्ती 2020 (Delhi Forest Recruitment 2020): महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन पंजीकरण की पहली तारीख: 14 जनवरी 2020
ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि: 13 फरवरी 2020
परीक्षा की तिथि: 12 मार्च, 13, 2020 (अस्थायी)
दिल्ली फॉरेस्ट भर्ती 2020 (Delhi Forest Recruitment 2020): रिक्ति विवरण
वन रेंजर: 4 पद
वन रक्षक: 211 पद
वाइल्ड लाइफ गार्ड : 11 पद
Delhi Forest Recruitment 2020 Notification PDF
दिल्ली फॉरेस्ट भर्ती 2020 (Delhi Forest Recruitment 2020): पात्रता मानदंड
वन रेंजर: उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विज्ञान या इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
फॉरेस्ट गार्ड: उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उसे हिंदी का वांछनीय ज्ञान भी होना चाहिए।
वाइल्ड लाइफ गार्ड : उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए।
दिल्ली फॉरेस्ट भर्ती 2020 (Delhi Forest Recruitment 2020): आवेदन प्रक्रिया
जो उम्मीदवार पात्र हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in और पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
दिल्ली फॉरेस्ट भर्ती 2020 (Delhi Forest Recruitment 2020): वेतनमान
वन रेंजर पद के लिए उम्मीदवारों को वेतन 35400 रुपए से 1, 12,400 रुपए मिलेगा।
वन रक्षक पद के लिए उम्मीदवारों को वेतन 5,200 रुपए से 20,200 रुपए मिलेगा।
वन्यजीव रक्षक पद के लिए उम्मीदवारों को वेतन 18,000 रुपए से 56,900 रुपए मिलेगा।