Delhi Forest Guard Recruitment 2020: दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड परीक्षा शहर चुनने के लिए लिंक हुआ एक्टिव, जानें पूरी डिटेल्स
Delhi Forest Guard Recruitment 2020: दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती परीक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने परीक्षा केंद्र चुनने लिंक एक्टिव कर दिया है।

Delhi Forest Guard Recruitment 2020: दिल्ली वन रक्षक और वन रेंजर पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा शहर चुनने के लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट लिंक एक्टिव कर दिया है। उम्मीदवार की दिल्ली वन विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in पर जाकर अपने केंद्र का चुनाव कर सकते हैं। वाइल्ड लाइफगार्ड और फॉरेस्ट रेंजर के लिए लिंक 24 फरवरी तक उपलब्ध था और अब फॉरेस्ट गार्ड के पदों के लिए लिंक 25 फरवरी से 3 मार्च, 2020 तक उपलब्ध है।
दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020 भर्ती के लिए जनवरी में नोटिफिकेशन जारी किया गया था, इसके लिए बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने आवेदन किए थे। इसलिए दिल्ली सरकार ने फैसला किया है कि वह न केवल दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बल्कि देश के अन्य शहरों में भी परीक्षा आयोजित करेगी।
Delhi Forest Guard Recruitment 2020 Notification PDF
दिल्ली फॉरेस्ट गार्ड भर्ती 2020: ऐसे चुने परीक्षा शहर
चरण 1. उम्मीदवारों को दिल्ली वन भर्ती की आधिकारिक वेबसाइट forest.delhigovt.nic.in पर जाना चाहिए।
चरण 2. होमपेज पर दिख रही लिंक Preferences for exam centers (For posts of Forest Ranger, Forest Guard & Wildlife Guard) Extension of last date for online Submission of application for the post of Forest Ranger, Forest Guard and Wildlife Guard/Game Watcher लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. इसके बाद उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य विवरण दर्ज करके आवेदन लॉगिन करें।
चरण 4. उम्मीदवार अपनी पसंद का केंद्र दर्ज करें और फॉर्म जमा करें।