Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Delhi DSSSB PGT Recruitment 2020 : डीएसएसएसबी पीजीटी पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

Delhi DSSSB PGT Recruitment 2020 : डीएसएसएसबी पीजीटी और टीजीटी पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in से 23 फरवरी 2020 तक आवेदन कर सकते हैं।

Delhi DSSSB PGT Recruitment 2020 : डीएसएसएसबी पीजीटी पदों के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई
X
डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020

Delhi DSSSB PGT Recruitment 2020 : दिल्ली सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) में पीजीटी और टीजीटी के 3352 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। योग्य इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in या dsssbonline.nic.in पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 2 फरवरी 2020 (रात 11.59) से बंद हो जाएगी। दिल्ली डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती जो लोग क्लीयर प्रीलिम्स करते हैं उन्हें मुख्य के लिए बुलाया जाएगा और जो दोनों परीक्षाओं को क्लियर करेंगे उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। पेपर I 300 अंक का और पेपर II में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 200 अंकों का होगा। हर गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

दिल्ली डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (Delhi DSSSB PGT Recruitment 2020): विवरण

विभाग - दिल्ली सब-ऑर्डिनेट कर्मचारी चयन बोर्ड

पद का नाम - पीजीटी और टीजीटी

कुल पद - 3352 पद

दिल्ली डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (Delhi DSSSB PGT Recruitment 2020): ऐसे करें आवेदन

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट dsssbonline.nic.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए 'new registration' पर क्लिक करें।

चरण 3: विवरण का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।

चरण 4: फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें।

चरण 5: भुगतान करें।

दिल्ली डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती 2020 (Delhi DSSSB PGT Recruitment 2020): आवेदन फीस

आवेदकों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा। एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और पूर्व सैनिकों से संबंधित लोगों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।

दिल्ली डीएसएसएसबी पीजीटी भर्ती (Delhi DSSSB PGT Recruitment 2020) : वेतन

उम्मीदवारों को 9300 रुपये की सीमा में मूल वेतन मिलेगा - 34800 रुपये अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ 4600 से 4800 रुपये मिलेगा।

और पढ़ें
Next Story