Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Delhi District Court PA Admit Card 2019: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा डायरेक्ट लिंक

  • Delhi District Court PA Admit Card 2019
  • दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एडमिट कार्ड डीडीसी की ऑफिशियल वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in पर उपलब्ध है।

Delhi District Court PA Admit Card 2019: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड, ये रहा डायरेक्ट लिंक
X
दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एडमिट कार्ड 2019

Delhi District Court PA Admit Card 2019: दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट (Delhi District Court) ने पर्सनल असिस्टेंट (PA) भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Delhi District Court PA Admit Card) जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए पद के लिए आवेदन किया है, वे अपना एडमिट कार्ड (Delhi District Court PA Admit Card 2019) दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट delhidistrictcourts.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं।

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए परीक्षा 25 नवंबर 2019 को आयोजित होगी। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एडमिट कार्ड 2019 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक भी नीचे दिया गया है। परीक्षार्थी लिंक में लॉगइन कर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए परीक्षा से संबंधित जानकारी जैसे परीक्षा तारीख, समय और केंद्र अंकित होगी।

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए टियर 1 परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। इंटरव्यू के बाद उम्मीदवारों कौशल परीक्षा (शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट) के लिए बुलाया जाएगा।

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एडमिट कार्ड 2019 डाउनोलड डायरेक्ट लिंक


दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एडमिट कार्ड 2019 (Delhi District Court PA Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.delhidistrictcourts.nic.in पर जाएं

चरण 2. होम पेज पर दिए गए "Recruitment Notice - Admit Card for the Post of Personal Assistant" लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी जहाँ आपको यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करें

चरण 4. आपका पीए एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।

चरण 5. उम्मीदवार दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एडमिट कार्ड 2019 को डाउनलोड कर लें और एक प्रिंट आउट निकाल लें।


दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए परीक्षा पैटर्न

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए परीक्षा में 90 सवाल सामान्य अंग्रेजी और समझ , सामान्य ज्ञान (करंट अफेयर्स सहित) और जनरल इंटेलिजेंस के होंगे और 75 डिस्क्रिप्टिव टाइप प्रश्न अंग्रेजी भाषा जैसे निबंध (1 पोस्ट), ग्रामर और ट्रांसलेशन आदि के होंगे। प्रत्येक प्रश्न 01 अंक का होगा। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक की नकारात्मक अंकन होगी।

दिल्ली डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पीए एमसीक्यू परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 50 प्रतिशत यानि 45 अंक लाने होंगे और वही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कम से कम 45 फीसदी अंक यानि 40.5 अंक लाने हेंगे और वर्णनात्मक परीक्षण के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 37.50 अंक और आरक्षित उम्मीदवारों को 33.75 अंक हासिल करने होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story