DDA Patwari Stage II Admit Card 2020: डीडीए पटवारी स्टेज II भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड हुए जारी, यहां से करें डाउनलोड
DDA Patwari Stage II Admit Card 2020: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डीडीए पटवारी स्टेज II भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।

डीडीए पटवारी स्टेज II एडमिट कार्ड 2021
DDA Patwari Stage II Admit Card 2020: दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डीडीए पटवारी स्टेज II भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने डीडीए पटवारी स्टेज 1 परीक्षा पास की है वे स्टेज-2 परीक्षा के लिए अपने एडमिट कार्ड डीडीए की ऑफिशियल वेबसाइट dda.org.in पर जाकर ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। डीडीए पटवारी स्टेज II भर्ती परीक्षा 28 फरवरी 2021 को आयोजित होगी।
डीडीए पटवारी स्टेज II एडमिट कार्ड 2020 डाउनलोड करने के लिए डायरेक्ट लिंक
डीडीए पटवारी स्टेज II एडमिट कार्ड 2020: ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1. आधिकारिक वेबसाइट dda.org.in पर जाएं।
चरण 2. मुखपृष्ठ पर दिए गए "Jobs" अनुभाग पर जाएं और "DIRECT RECRUITMENT 2020" टैब पर क्लिक करें।
चरण 3. उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, "DIRECT RECRUITMENT 2020: LINK FOR DOWNLOADING E ADMIT CARD FOR STAGE-II EXAMINATION FOR THE POST OF PATWARI.लिंक पर क्लिक करें।
चरण 4. स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, उसमें यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
चरण 5. डीडीए पटवारी स्टेज II एडमिट कार्ड 2020 स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा
चरण 6. उम्मीवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।