CSBC Bihar Police Recruitment: बाहरवीं Pass के पास है सरकारी नौकरी पाने का मौका, यहां निकली है भर्तियां जल्द करें आवेदन
वनरक्षी की भर्ती महिला और पुरुष दोनों के लिए निकाली गयी है। इस भर्ती के आवेदन के लिए सिर्फ एक दिन बचा है। 400 से अधिक पदों के लिए यह वैकेंसी रखी गई है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में वनरक्षियों की भर्ती की जाएगी।

सरकारी नौकरी में भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद पटना (CSBC) द्वारा महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए भर्ती आवेदन मांगे जा रहे है। यह पद वनरक्षी के पदों के लिए लिए जा रहे है। CSBC द्वारा 400 से अधिक पदों पर चयन किया जा रहा है।
आवेदक जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूरा करके आवेदन पत्र जमा कर दें क्योंकि इस भर्ती के लिए आवेदन करने को सिर्फ एक दिन ही शेष बचा है। आवेदक आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर उसे अच्छे से पढ़ कर ऑनलाइन मोड की सहायता से अपना आवेदन कर दें। आइए जानते है आवेदन करने की प्रक्रिया।
पद और संख्या:
वनरक्षी- 484 (महिला और पुरुष दोनों के लिए)
उम्र सीमा:
इन पदों पर उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 23 साल तक होनी चाहिए।
शैक्षिक योग्यता:
आवेदक के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बाहरवीं पास होना अनिवार्य है।
आवश्यक तारीखें:
आवेदन की प्रारंभिक तिथि जुलाई से शुरू की जा चुकी है और इसकी आखिरी तारीख 04 सितम्बर 2020 है। जिसमें सिर्फ एक दिन शेष रह गया है।
चयन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए उम्मीदवार को लिखित परीक्षा और शारीरिक मापदंड के जरिए चुना जाएगा।
आवेदन कैसे करें:
उम्मीदवार को CSBC की आधिकारिक वेबसाइट www.csbc.bih.nic.in पर जा कर अपने आवेदन पत्र को पूरा करना होगा। ध्यान रहे कि आवेदन करते समय बिल्कुल भी गलती ना हो पाए वर्ना आवेदन को निरस्त किया जा सकता है।