CRSU Exam 2019: सीआरएसयू बीए पार्ट I अंग्रेजी पेपर रद्द, जल्द जारी होगी नई परीक्षा तारीख
CRSU Exam 2019: सीआरएसयू बीए पार्ट I अंग्रेजी पेपर आउट सिलेब्स होने की वजह से रद्द कर दिया गया है। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।

CRSU Exam 2019: चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी (CRSU) ने आयोजित बीए पार्ट I परीक्षा के अंग्रेजी पेपर को रद्द कर दिया है। सीआरएसयू द्वारा सोमवार को आयोजित बीए प्रथम सेमेस्टर के अंग्रेजी पेपर आऊट ऑफ सिलेबस होने के कारण चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी परीक्षा को रद्द कर दिया।
चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने कहा है कि हाल में कोर्स में हुए बदलाव की वजह से गलती हुई है। बीए पार्ट I अंग्रेजी पेपर की अगली तारीख जल्द ही घोषित की जाएगी। उम्मीदवार परीक्षा से जुड़ी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।
चौधरी रणवीर सिंह यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल ने बताया कि पुराना सिलेब्स कुरूक्षेत्र यूनिवर्सिटी का है जबकि हाल ही में कुछ कॉलेज सीआरएसयू से संबंद्ध किए गए हैं और यूनिवर्सिटी द्वारा गलती से पुराने सिलेब्स का पेपर परीक्षा केंद्रों पर भेज दिया था। उन्होंने कहा कि परीक्षा की नई तारीख की जल्द घोषित की जाएगी।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App