Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन के कुछ ही घंटे बचे है शेष, आवेदक जल्द से जल्द करें आवेदन

जूनियर हिंदी अनुवादक के लिए सिर्फ 2 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार सिर्फ आज रात 12 बजे से पहले ही आवेदन कर सकता है। जो भी उम्मीदवार आवेदन करना चाहते है जल्द ही अप्लाई करें।

जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर के पद पर आवेदन के कुछ ही घंटे बचे है शेष, आवेदक जल्द से जल्द करें आवेदन
X
सीआरआरआई भर्ती 2020 (फाइल फोटो)

केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान (CRRI) द्वारा कुछ पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है। जो भी उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करने का इच्छुक है। वह जल्द से जल्द आवेदन करें क्योंकि इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास सिर्फ आज का दिन ही है। जी हां 5 अगस्त यानि कि आज इस पद पर आवेदन की आखिरी तारीख है। तो जो भी उम्मीदवार चाहते है फॉर्म भरना तो जल्दी करें।

पद का नाम और संख्या:

जूनियर हिंदी अनुवादक के पद के लिए 2 पदों पर भर्तियां निकाली गई है। इसमें एक पद अनारक्षित वर्ग और दूसरा पिछड़ा वर्ग के लिए निकाला गया है।

उम्र:

इस पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 30 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।

जरुरी तारीखें:

आवेदन करने की आखिरी तारीख 05 अगस्त 2020 की मध्य रात्रि 12 बजे तक रखी गई है। आवेदक जल्द से जल्द आवेदन करें।

चयन प्रक्रिया:

जो भी आवेदक इस पद के लिए आवेदन करेंगे उनका चयन लिखित परीक्षा के द्वारा किया जायेगा।

कैसे करें आवेदन:

आवेदक CRRI की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.crridom.gov.in पर जा कर आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। याद रखें प्रक्रिया ऑनलाइन पूरी की जाएगी। सोच समझ कर आवेदक आवेदन पत्र को भरें। जरा सी भी गलती आपका आवेदन निरस्त करवा सकती है।

और पढ़ें
Next Story