Coronavirus Outbreak: यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा 2020 स्थगित, जानेंं डिटेल्स
Coronavirus Outbreak: कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण यूपीएससी एनडीए एन परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया गया है।

UPSC NDA NA Exan 2020: संघ लोक सेवा आयोग ने कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण पूरे देश में लॉकडाउनल की स्थिति को देखते हुए एनडीए और एनए परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। इस फैसले के बारे में एक आधिकारिक नोटिस अपनी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर अपलोड किया गया है। यूपीएससी एनडीए एन 2020 परीक्षा 19 अप्रैल 2020 को विभिन्न केंद्रों पर आयोजित होनी थी।
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक कोरोनोवायरस लॉकडाउन के कारण एनडीए, एनए परीक्षा 2020 को स्थगित कर दिया है। 19 अप्रैल, 2020 को आयोजित होने वाली एनडीए, एनए परीक्षा 2020 को पर अगली सूचना तक स्थगित कर दिया गया है।
इस बीच नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने जेईई और नीट परीक्षा को भी स्थिगत कर दिया है। वहीं नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज़ के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2020 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल, 2020 तक बढ़ा दी है।