Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CBSE : HRD मंत्री ने दी राहत, अब छात्र अपने जिले में रहकर दे सकेंगे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा

CBSE : कोरोना लॉक डाउन के बीच केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्र अलग-अलग राज्यों या जिलों में एग्जाम दे सकेंगे।

CBSE : HRD मंत्री ने दी राहत, अब छात्र अपने जिले में रहकर दे सकेंगे 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा
X

CBSE : कोरोना लॉक डाउन के बीच केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि कक्षा 10 और 12 के छात्र अलग-अलग राज्यों या जिलों में एग्जाम दे सकेंगे। वे अपनी लंबित बोर्ड परीक्षाओं के लिए उपस्थित हो सकते हैं।

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल की घोषणा से उन हजारों सीबीएसई छात्रों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है, जो संकट के मद्देनजर अपने गृह राज्य या जिलों में चले गए थे। वे अब अपने गृह जिलों में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा दे सकते हैं।

10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा 2020 के लिए सीबीएसई डेटशीट आ चुकी है। एग्जाम 1 जुलाई से अहुर होंगे और 15 जुलाई तक चलेंगे। परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसई कोशिश कर रहा है कि स्टूडेंट्स के बीच फिजिकल डिस्टेंसिंग मेंटेन रखी जाए।

और पढ़ें
Vipin Yadav

Vipin Yadav

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर ऑफ मीडिया स्टडीज से स्नातक पूर्ण किया हूं। पढ़ाई के दौरान ही दैनिक जागरण प्रयागराज में बतौर रिपोर्टर दो माह के कार्य का अनुभव भी प्राप्त है। स्नातक पूर्ण होने के पश्चात् ही कैंपस प्लेसमेंट के द्वारा हरिभूमि में बतौर एक्सप्लेनर के रूप में कार्यरत हूँ। अध्ययन के साथ साथ ही कंटेंट राइटिंग में विशेष रुचि है।


Next Story