Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रतियोगी परीक्षाओं की ऐसे बनाएं स्ट्रेटजी, नियमित तैयारी से मिलेगी सफलता

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए रणनीति बनाए। नियमित अध्ययन प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए वहुत जरूरी है। अच्छी सफलता के लिए समय सारणी का निर्माण करें। पाठ्ययोजना के अध्ययन के लिए समय का विभाजन उसी के अनुसार करें।

प्रतियोगी परीक्षाओं की ऐसे बनाएं स्ट्रेटजी, नियमित तैयारी से मिलेगी सफलता
X
प्रतीकात्मक फोटो

मैं बीए फाइनल में हूं। आईपीएस बनना चाहता हूं। इसके लिए कैसे तैयारी शुरू करनी चाहिए?

-सुनील सिंह, बहादुरगढ़

आप यूपीएससी द्वारा तीन चरणों में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा को क्वायलिफाई करके अपने लक्ष्य की दिशा में बढ़ सकते हैं। हालांकि इस प्रतिष्ठित परीक्षा के लिए आपको स्ट्रेटेजी के साथ नियमित तैयारी करनी होगी। यह समझ-बूझ की परीक्षा है, ऐसे में इसमें रटने की बजाय विषयगत धारणाओं को समझकर सवालों के जवाब देने होते हैं। तैयारी के लिए आप सबसे पहले आयोग की साइट से सिलेबस डाउनलोड कर लें और उसके आधार पर एनसीईआरटी की नौवीं से बारहवीं की सभी विषयों की किताबों और समाचार पत्रों के जरिए अपनी तैयारी को आगे बढ़ाएं। मुख्य परीक्षा के लिए अपनी पसंद के ऐच्छिक विषय की तैयारी के लिए स्तरीय संदर्भ पुस्तकों की सहायता ले सकते हैं।

मैं बीए कर रहा हूं। पत्रकार बनना चाहता हूं। आज के ट्रेंड के अनुसार कौन-सा कोर्स करना ज्यादा अच्छा रहेगा? कृपया मार्गदर्शन करें।

-हार्दिक, हिसार

कोरोना संकट के इस दौर में आपने इस बात को अच्छी तरह गौर किया होगा कि अन्य तमाम कार्यों के अलावा इलेक्ट्रॉनिक और ऑनलाइन/डिजिटल मीडिया ने सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। आने वाला दौर भी निश्चित रूप से ऑनलाइन मीडिया का है। हालांकि विश्वसनीयता/प्रामाणिकता की कसौटी पर देखा जाए तो प्रिंट मीडिया पर आज भी लोगों का काफी भरोसा है। इन सबके बावजूद अगर आप वाकई पत्रकार बनने को लेकर गंभीर हैं, तो सिर्फ इसे नौकरी मानने के बजाय समाज के प्रति अपने सरोकारों को समझना होगा।

इसके लिए खबरों को समझने और उसे प्रभावी तरीके से पेश करने का नजरिया भी विकसित करने पर ध्यान देना होगा। साथ ही, भाषा पर अच्छी पकड़ रखते हुए विभिन्न विषयों में अपना ज्ञान भी लगातार बढ़ाते रहना होगा। आज के समय में मीडिया में करियर बनाने के अनेक विकल्प हैं। आप इनमें से अपनी रुचि के अनुसार फील्ड चुनकर उसमें खुद को सक्षम बनाने के लिए उचित कदम उठा सकते हैं।

मैं पीसीएम से बीएससी कर रहा हूं। कोरोना संकट ने करियर सिनेरियो बदल दिया है। ऐसे में किस फील्ड में करियर बनाना सुरक्षित रहेगा?

-राजेश कुमार, जबलपुर

निश्चित रूप से कोरोना के कारण अभूतपूर्व संकट पैदा हो गया है। यह भी अनिश्चित है कि आगे कब तक स्थितियां पूरी तरह से सामान्य होंगी। हालांकि यह स्थिति सभी के लिए है। ऐसे में किसी भी तरह से हताश होने के बजाय उम्मीद बनाए रखें। अगर लोग पूरी तरह से जागरूकता का परिचय दें, तो दुनिया के कई छोटे देशों की तरह हमारे यहां भी स्थितियां जल्दी सामान्य होंगी। बहरहाल, आप करियर के लिए वही फील्ड चुनें, जिसमें आपकी गहरी रुचि हो। हां, वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए जो क्षेत्र कहीं अधिक लोकप्रिय और डिमांडिंग हो रहे हैं और जिनके आगे भी ऐसा ही रहने की उम्मीद है, उनमें से किसी में रुचि है, तो उससे संबंधित करियर चुनकर खुद को उसमें स्किल्ड बना सकते हैं।

और पढ़ें
Next Story