Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CMAT GPAT Results 2020: सीमैट और जीपैट रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे करें चेक

CMAT GPAT Results 2020: सीमैट और जीपैट परीक्षाओं का रिजल्ट एनटीए द्वारा जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइटों cmat.nta.nic.in और gpat.nta.nic.inपर जारी किया जाएगा।

CMAT GPAT Results 2020: सीमैट और जीपैट रिजल्ट इस दिन होगा घोषित, ऐसे करें चेक
X

CMAT GPAT Results 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही सीमैट 2020 (CMAT) और जीपैट 2020 (GPAT 2020) के लिए परिणाम घोषित करेगी। एनटीए कैलेंडर के के मुताबिक सीमैट जीपैट रिजल्ट 2020 3 फरवरी तक उपलब्ध होगा। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cmat.nta.nic.in और gpat.nta.nic.in पर जारी किया जाएगा। सीमैट जीपैट रिजल्ट जारी होने के बाद उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइटों cmat.nta.nic.in और gpat.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 28 जनवरी को सीमैट और जीपैट आयोजित की थी। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की गई थी। एनटीए के आंकड़ों के अनुसार, 74,486 छात्रों ने सीएमएटी के लिए और 50,747 छात्रों ने जीपीएटी के लिए पंजीकरण कराया था। दोनों परीक्षाएं एक-एक सत्र में आयोजित की गईं।


परीक्षा के अगले दिन यानी 29 जनवरी को एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट जारी की थी और 30 जनवरी 2020 को एनटीए सीमैट और जीपैट परीक्षाओं की आंसर की ऑफिशियल वेबसाइटों पर जारी की थी।

सीएमएटी परीक्षा एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है जो एआईसीटीई से संबद्ध संस्थानों में प्रदान की जाती हैं। परिणाम घोषणा के बाद, सीएमएटी स्कोर स्वीकार करने वाले संस्थान अपने संबंधित कट ऑफ स्कोर को सूचित करेंगे और छात्रों से आवेदन आमंत्रित करेंगे। संस्थान, अपने विवेक से, एमबीए प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आगे के चयन राउंड का आयोजन करेंगे जैसे कि ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड।


दूसरी ओर, जीपैट परीक्षा, M.Pharm में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है। पाठ्यक्रम जो 800 भाग लेने वाले संस्थानों में प्रदान किए जाते हैं। रिजल्ट जारी होने के बाद, प्रत्येक प्रतिभागी संस्थान अपने कट ऑफ अंक अलग से जारी करेगा। कट ऑफ मानदंडों को पूरा करने वाले छात्रों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट से प्रवेश के लिए आवेदन करना होगा।

और पढ़ें
Next Story