Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

पंजाब के सीएम सिंह ने अंतिम बर्ष की परीक्षाओं के लिए जारी एमएचए आदेशों को रद्द करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अंतिम बर्ष की अनिवार्य परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम अमरिंदर सिंह ने कॅालेजों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की अनिवार्य परीक्षाओं पर लगे एमएचए आदेशों को रद्द करने की अपील की है।

पंजाब के सीएम सिंह ने अंतिम बर्ष की परीक्षाओं के लिए जारी एमएचए आदेशों को रद्द करने के लिए पीएम मोदी को लिखा पत्र
X
सीएम अमरिंदर सिंह (फाइल फोटो)

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने अंतिम बर्ष की अनिवार्य परीक्षाओं को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएम अमरिंदर सिंह ने कॅालेजों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष की अनिवार्य परीक्षाओं पर लगे एमएचए आदेशों को रद्द करने की अपील की है।

सीएम ने बताया है कि कोरोना महामारी के कारण राज्य में परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है। राज्य सरकार ने छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षाओं को रद्द करने की प्रधानमंत्री से अपील की है। सीएम ने आग्रह किया है कि यूजीसी द्वारा जारी दिशा निर्देशों को वापस लिया जाये।

भारत सरकार के गृहमंत्रालय ने आदेश दिया था कि सितंबर माह तक कॅालेजों और विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाओं का आयोजन किया जाना चाहिए। लेकिन राज्य सरकार कोरोना महामारी के कारण परीक्षाऐं करवाने की स्थिति में नहीं है। इसलिए सीएम ने गृहमंत्रालय से 6 जुलाई को जारी आदेश को भी रद्द करने की मांग की है।

जो कॅालेज और विश्वविद्यालय परीक्षाओं का आयोजन ऑनलाइन कर रहे हैं उन्हें जारी रखा जायेगा। सीएम ने अपनी फेसबुक के माध्यम से यह सूचना दी है कि कॅालेजों और विश्वविद्यालयों के सभी छात्रों को पिछले रिकॅार्ड के आधार पर आगे की कक्षाओं में क्रमोन्नत कर दिया जायेगा। जो छात्र अपना प्रतिशत स्कोर बढाना चाहते हैं उन्हें कोरोना सामान्य होने के बाद परीक्षा देने का मौका दिया जायेगा।

और पढ़ें
Next Story