Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

क्लैट की परीक्षा हुई स्थगित, जानें नई डेट

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने फिर से क्लैट 2020 को स्थगित कर दिया है। परीक्षा 22 अगस्त के लिए निर्धारित की गई थी जिसे अब स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी।

क्लैट की परीक्षा हुई स्थगित, जानें नई डेट
X
क्लैट 2020

नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कंसोर्टियम ने फिर से क्लैट 2020 को स्थगित कर दिया है। परीक्षा 22 अगस्त के लिए निर्धारित की गई थी जिसे अब स्थगित कर दिया गया है और नई तारीखें जल्द ही जारी की जाएंगी।

क्लैट को पहली बार 10 मई को आयोजित करने की घोषणा की गई थी और तब से इसे स्थगित कर दिया गया था। इसके बाद इसे कई बार और आगे बढ़ा दिया गया। क्लैट से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।

गौरतलब है कि कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम है। इस एग्जाम के जरिए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट लॉ कोर्स में एडमिशन दिया जाता है। इस परीक्षा के जरिए देश की 22 लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिलता है।

नवंबर 2019 में कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने क्लैट के एग्जाम और सवालों के पैटर्न में बदलाव की घोषणा की थी। परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को अब 200 के बजाय 150 सवाल ही करने होंगे।

और पढ़ें
Next Story