Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Chhattisgarh Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

Chhattisgarh Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए 975 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हुई थी।

Chhattisgarh Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों पर निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन
X

Chhattisgarh Police Recruitment 2021: छत्तीसगढ़ पुलिस में सब इंस्पेक्टर और अन्य पदों के लिए 975 खाली पदों को भरने के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर से शुरू हुई थी। इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2021 तक है। जिन उम्मीदवारों ने पहले आवेदन किया है उन्हें आवेदन पत्र भरना होगा। हालांकि, उन्हें आवेदन शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021: पदों का विवरण

सब इंस्पेक्टर के लिए - 577 पद

प्लाटून कमांडर के लिए - 247 पद

सब इंस्पेक्टर (विशेष शाखा) के लिए - 69 पद

सूबेदार के लिए - 58 पद

सब इंस्पेक्टर (रेडियो) के लिए - 9 पद

सब इंस्पेक्टर (फिंगरप्रिंट) के पद के लिए - 6 पद

सब इंस्पेक्टर (कंप्यूटर) के लिए - 6 पद

सब इंस्पेक्टर ((प्रश्नित दस्तावेज) के लिए - 3 पद

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021: आवेदन शुल्क

सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है। एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में ₹200 का भुगतान करना होगा।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021: आयु सीमा

उक्त पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से 34 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2021: ऐसे करें आवेदन

चरण 1. छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर जाएं

चरण 2. होमपेज पर उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें 'छत्तीसगढ़ पुलिस सूबेदार/एसआई/पीसी भर्ती परीक्षा-2021 के लिए आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें' लिखा है।

चरण 3. आवेदन पत्र भरें

चरण 4. आवेदन शुल्क का भुगतान करें

चरण 5.भविष्य के संदर्भ के लिए उसी की हार्ड कॉपी अपने पास रखें

चरण 6. इच्छुक उम्मीदवार यहां अधिसूचना पर पात्रता मानदंड और अन्य विवरण देख सकते हैं

और पढ़ें
Next Story