Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CGBSE Result 2020: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें सबसे पहले परिणाम चैक

CGBSE Result 2020: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है। इससे पहले छत्तीसगढ़ शिक्षामंत्री डा. प्रेमसाय सिंह ने घोषणा की थी कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 12वीं कक्षा के परिणाम 23 जून को घोषित किए जाएंगे। छात्र नीचे दिए गए लिंक पर परीक्षा परिणाम चैक कर सकते हैं।

CGBSE Result 2020: छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित, ऐसे करें सबसे पहले परिणाम चैक
X



छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के परिणाम 23 जून को घोषित कर दिए गए हैं। शिक्षामंत्री डा. प्रेमसाय सिंह द्वारा इसका ऐलान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से 23 जून दोपहर 11 बजे परीक्षाण परिणाम जारी किए गए हैं। छात्र नीचे दिए गए लिंक पर परिणाम चैक कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का परीक्षा परिणाम पहले ही बनकर तैयार हो गया था। इसके बाद पहले 12वीं का परिणाम जारी करने की घोषणा की गई थी। लेकिन अचानक से छत्तीसगढ़ बोर्ड ने 10वीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया। गौरतलब है कि इससे पूर्व माशिम 20 जून से पहले दोनों बोर्ड कक्षाओं के परिणाम जारी करने की तैयारी में था। लेकिन ऐन वक्त पर स्कूलों द्वारा आंतरिक मूल्यांकन के अंक माशिम को न भेजे जाने के कारण तय तिथि पर नतीजे घाेषित नहीं किए जा सके। गाैरतलब है कि 2,72,809 छात्रों ने इस वर्ष 12वीं कक्षा की परीक्षा दी है।

दसवीं के परीक्षा परिणाम देखने के लिए इसपर क्लिक करें

दसवीं के परिणाम चैक करने में दिक्कत आने पर इस लिंक पर क्लिक करें


बारहवीं के परीक्षा परिणाम देखने के लिए इसपर क्लिक करें


बारहवीं का परिणाम चैक करने में दिक्कत आने पर यहां क्लिक करें

दसवीं के परिणाम भी जारी किए गए

विगत वर्षाें की तरह इस बार भी माशिम दसवीं और बारहवीं दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ जारी करने की तैयारी थ। लेकिन दसवीं के परिणामों में हो रही देर के कारण माशिम ने बारहवीं के परीक्षा परिणाम पहले जारी करने का फैसला किया था। लेकिन अंतिम वक्त में बारहवीं के साथ दसवीं का परीक्षा परिणाम भी जारी कर दिया है।

और पढ़ें
Next Story