CGPSC Result 2018: सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित, रायपुर की अनीता सोनी ने किया टॉप
CGPSC Result 2018: सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा का फाइनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जारी कर दिया गया है।

CGPSC Result 2018: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2019 का फाइनल रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर घोषित कर दिया है। सीजी पीएससी परीक्षा में रायपुर की अनीता सोनी ने पहला स्थान प्राप्त किया है। सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 2019 में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार छत्तीसगढ आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा 273 पदों को भरने के लिए आयोजित की गई परीक्षा में 814 उम्मीदवारों ने उत्तीर्ण किया। सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा 23 जुलाई, 24, 25 और 26 जुलाई को लिखित परीक्षा आयोजित की, जबकि इंटरव्यू का दौर 30 दिसंबर से 21 जनवरी के बीच आयोजित किया गया था।
सीजीपीएससी 2018 फाइनल रिजल्ट (CGPSC 2018 Final Results: ऐसे करें चेक
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार सीजीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर उपलब्ध उस लिंक पर जाएं जो 'State Service exam merit list' के बारें में बताता है।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ फाइल खुली है जिसमें योग्य उम्मीदवारों का नाम है
चरण 4: डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें
आपको बता दें कि सीजीपीएससी ने विभिन्न विभागों में कुल 273 पदों को भरने के लिए राज्य सेवा परीक्षा 2019 का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए एक लाख से अधिक अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। दूसरा स्थान श्रीकांत कोराम ने हासिल किया है।