Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CGBSE Board Exam 2020: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा मई में होगी आयोजित, जानें संशोधित शेड्यूल

छत्तीसगढ़ बोर्ड द्वारा बाकी परीक्षाएं 4 मई से आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं 8 मई तक चलेंगी।

CGBSE Board Exam 2020: छत्तीसगढ़ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा मई में होगी आयोजित, जानें संशोधित शेड्यूल
X

CGBSE Board Exam 2020: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन द्वारा कोरोना वायरस महामारी के कारण स्थगित बोर्ड परीक्षाओं मई में आयोजित किया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कक्षा 10 वीं और 12 वीं की शेष परीक्षा के लिए संशोधित डेट शीट जारी कर दी है।सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा संशोधित डेटशीट ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने कोरोनो वायरस को प्रकोप फैलने के कारण 21 मार्च से 31 मार्च तक आयोजत होने वाली 10वीं और 12वीं की सभी बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। सीजीबीएसई द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, शेष परीक्षा 4 मई से 8. के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा सुबह 9 से 12:30 बजे के बीच आयोजित की जाएगी।

सीजीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2020 संशोधित डेट शीट

दिनवियषसंशोधित तिथि
सोमवारभूगोल, भूगोल नवीन पाठ्यक्रम4 मई 2020
मंगलवारवाणिज्यिक गणित, मराठी, उर्दू, पंजाबी, सिंधी, बंगाली, गुजराती, तेलगू, तमिल, मलयालम, कंनड, उडिया, पर्यावरण, संस्कृत विशिष्ट, संस्कृत, कंप्यूटर एप्लीकेशन5 मई 2020
बुधवारभारतीय संगीत, ड्राईंग एंड डिजाईनिंग, नृत्य कला, स्टेनो टायपिंग, कृषि, समाज शास्त्र, ंमनोवज्ञान,होंंम साइंस, समाज शास्त्र6 मई 2020
शुक्रवार

रिटेल मार्केटिंग मैनेजमेंट, इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, आटोमोबाईल सर्विस टेक्नीशियन, हेल्थ केयर, एग्रीकल्चर, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेेलीकम्यूनिकेेशन, बैंकिंग फाइनेसियल सर्विसेस एंड इंशोरेंस,

8 मई 2020

सीजीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा 2020 संशोधित डेट शीट

वार विषयसंशोधित तिथि
सोमवारसंगीत (केवल दृष्टिहीन छात्रों के लिए), ड्राइंग एंड पेंटिंग (मूक एवं बधिर छात्रों के लिए)
4 मई 2020
मंगलवार

आर्गनॉइज््ड रिटेलिंग, इंफॉमेंशन टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाईल-सर्विस नेक्नीशियन, मिडिया एंड इंटरटेनमेंट, टेली कंयूनिकेशन, ब्यूट एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर

5 मई 2020


और पढ़ें
Next Story