CGBSE board Exam 2021: सीजीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
CGBSE board Exam 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 15 दिसबंर तक चलेगी, हांलांकि छात्र अपने आवेदन 31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ जमा कर सकते हैं।

सीजीबीएसई
CGBSE board Exam 2021: छत्तीसगढ़ बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CGBSE) ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन प्रक्रिया 15 दिसबंर तक चलेगी, हांलांकि छात्र अपने आवेदन 31 दिसंबर तक लेट फीस के साथ जमा कर सकते हैं। हालांकि अंतिम तिथि को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। सीजीबीएसई बोर्ड परीक्षा पंजीकरण आवेदन पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cgbse.nic.in पर उपलब्ध हैं।
बोर्ड ने 23 जून को सीजीबीएसई 10वीं परिणाम और सीजीबीएसई 12वीं का परिणाम जारी किया। सीजीबीएसई कक्षा 10 के परिणाम में 73.62 प्रतिशत छात्र सफल हुए थे वहीं सीजीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम में 78.59 प्रतिशत छात्र का उत्तीर्ण थे।
बोर्ड उन छात्रों के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा आयोजित करेगा जो पहले प्रयास में अपनी बोर्ड परीक्षाओं को पास नहीं कर पाए। सीजीबीएसई कक्षा 10 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 28 नवंबर और 9 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी। दूसरी ओर सीजीबीएसई कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाएं 28 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।