CG Vyapam Assistant Teacher Result 2019: सीजी व्यापम असिस्टेंट शिक्षक और शिक्षक रिजल्ट vyapam.cgstate.gov.in से करें चेक
CG Vyapam Assistant Teacher Result 2019: सीजी व्यापम असिस्टेंट शिक्षक और शिक्षक रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

CG Vyapam Assistant Teacher and Teacher Result 2019: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने असिस्टेंट शिक्षक और शिक्षक रिजल्ट घोषित कर दिया है। असिस्टेंट शिक्षक विज्ञान (ई-कैडर और टी-कैडर) (एसईएटी 2019) और शिक्षक अंग्रेजी माध्यम (SETE2019) के पद के लिए लिखित परीक्षा में उम्मीदवार सीजी व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने असिस्टेंट शिक्षक और शिक्षक रिजल्ट के साथ-साथ फाइनल आंसर की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया है। उम्मीदवार अपनी आंसर की भी डाउनलोड कर सकते हैं।
सीजी व्यामप असिस्टेंट शिक्षक और शिक्षक रिजल्ट 2019 के लिए डायरेक्ट लिंक
सीजी व्यापम असिस्टेंट शिक्षक (SETE 2019) को 11 अगस्त 2019 को दो सत्रों में 456 रिक्त पदों पर भर्ती करने के लिए आयोजित किया गया था, जबकि असिस्टेंट शिक्षक विज्ञान (E-Cadre और T-Cadre) (SEAT 2019) को 4000 की भर्ती के लिए 25 अगस्त 2019 को एकल पाली में आयोजित किया गया था।
सीजी व्यामप असिस्टेंट शिक्षक और शिक्षक रिजल्ट 2019 (CG Vyapam Assistant Teacher and Teacher Result 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार CG Vyapam की ऑफिशियल वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं।
चरण 2. वेबसाइट के होमपेज पर पर दिए गए लोक शिक्षण संचालनालय के अंतर्गत शिक्षक (व्यायाम,अंग्रेजी,जिव विज्ञान,गणित एवं कृषि )(ई एवं टी संवर्ग) भर्ती परीक्षा (SEDT) 2019 के Result | Answer Key लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3. लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी उसमें उम्मीदवार अपना रोल नंबर डालकर शो बटन पर क्लिक करें।
चरण 4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 5. उम्मीदवार उसे डाउनलोड कर प्रिंट निकाल लें।
बोर्ड ने 17 सितंबर 2019 को सीजी व्यापम असिस्टेंट शिक्षक और शिक्षक आसंर की 2019 को जारी किया था और 23 सितंबर 2019 तक अभ्यावेदन के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे, जबकि सहायक शिक्षक विज्ञान (ई-कैडर और टी-कैडर) (एसईएटी 2019) के लिए आंसर की 25 सितंबर 2019 को जारी किया गया और उम्मीदवारों को 30 सितंबर 2019 तक आंसर की के खिलाफ आपत्तियां देने की अनुमति दी गई।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App