CG PET 2020: सीजी पीईटी राउंड 3 सीट आवंटन रिजल्ट घोषित, ये दस्तावेज होंगे जरूरी
CG PET 2020: तकनीकी शिक्षा निदेशालय, छत्तीसगढ़ ने सीजी पीईटी राउंड तीन-सीट आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया है।

सीजी पीईटी राउंड 3 सीट आवंटन रिजल्ट 2020
CG PET 2020: तकनीकी शिक्षा निदेशालय, छत्तीसगढ़ ने सीजी पीईटी राउंड तीन-सीट आवंटन रिजल्ट घोषित कर दिया है। उम्मीदवार अब डीटीई छत्तीसगढ़ की आधिकारिक वेबसाइट - slcm.cgstate.gov.in पर अपने छत्तीसगढ़ प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (CG PET) 2020 के तीसरे दौर के सीट आवंटन रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इंजीनियरिंग, कृषि प्रौद्योगिकी और डेयरी प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने के इच्छुक छात्र सीजी पीईटी चरण तीन-सीट आवंटन परिणाम की जांच कर सकते हैं। सीजी पीईटी सीट आवंटन के चरण तीन में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को अपने प्रवेश की ऑनलाइन पुष्टि करने और अपेक्षित शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता होगी।
डीटीई छत्तीसगढ़ ने प्राप्त सीकों के आधार पर उम्मीदवारों को सीटें आवंटित की हैं, ऑनलाइन सीजी पीईटी परामर्श आवेदन और सीटों की उपलब्धता के दौरान दर्ज किए गए विकल्प।
सीजी पीईटी 2020: आवश्यक दस्तावेज
कक्षा 10 पास प्रमाणपत्र या जन्म प्रमाण पत्र
कक्षा 12 की मार्कशीट
अनंतिम सीजी पीईटी 2020 आवंटन पत्र
जेईई मेन 2020 मार्कशीट
छत्तीसगढ़ का अधिवास प्रमाण पत्र
प्रवास पत्र
पहले उपस्थित संस्था से प्रमाणपत्र का संचालन करें
श्रेणी प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
3 पासपोर्ट साइज फोटो
गैप लेटर (यदि उम्मीदवार ने कक्षा 12 की परीक्षा और जेईई मुख्य परीक्षा / सीजी पीईटी के बीच ब्रेक लिया हो)