Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

फेसबुक के जरिए सीबीएसई छात्रों को करेगा शिक्षित, टीचर भी करेंगे साथ में पढ़ाई

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की कि सीबीएसई और फेसबुक मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए 'डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन स्वास्थ्य' तथा 'ऑगमेंटिड रियलिटी' पर पाठ्यक्रम शुरू करेंगे।

फेसबुक के जरिए सीबीएसई छात्रों को करेगा शिक्षित,  टीचर भी करेंगे साथ में पढ़ाई
X
केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (फाइल फोटो)

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने घोषणा की कि सीबीएसई और फेसबुक मिलकर छात्रों और शिक्षकों के लिए 'डिजिटल सुरक्षा और ऑनलाइन स्वास्थ्य' तथा 'ऑगमेंटिड रियलिटी' पर पाठ्यक्रम शुरू करेंगे।

निशंक ने ट्वीट किया, मैं सीबीएसई और फेसबुक को साझेदारी में शिक्षकों के लिए ऑगमेंटिड रियलिटी तथा छात्रों के लिए डिजिटल सुरक्षा एवं ऑनलाइन स्वास्थ्य पर कार्यक्रम शुरू करने के लिए बधाई देता हूं।

मैं शिक्षकों और छात्रों को छह जुलाई से शुरू हो रहे कार्यक्रमों के लिहाज से आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। सीबीएसई के अधिकारियों के अनुसार, पाठ्यक्रम का उद्देश्य छात्रों के ऑनलाइन रहने के दौरान उनकी सेहत का ध्यान रखते हुए भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना है।

और पढ़ें
Next Story