कोरोना से छात्रों को सुरक्षित करेंगा सीबीएसई, शुरू की टोल फ्री हेल्पलाइन
Coronavirus: सीबीएसई ने कोरोनावारस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जागरूकता पैदा करने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी लांच किया है।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने छात्रों को कोरोनोवायरस महामारी पर जागरूकता पैदा करने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। सीबीएसई के अधिकारियों ने कहा कि यह सुविधा हेल्पलाइन नंबर 1800 11 8004 पर सुबह 8 से रात 8 बजे तक उपलब्ध है। जबकि सीबीएसई एनुअल प्री एग्जाम का 23 वाँ संस्करण नि: शुल्क है। साल 2020 में 10वीं और 12वीं परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए मनोवैज्ञानिक लाइव टेली-काउंसलिंग सुबह 8 से रात 10 बजे तक है।
सीबीएसई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मेमों के माध्यम से, छात्रों या अभिभावकों और स्कूलों को कोरोनोवायरस और इसके रोकथाम के बारे में जागरूकता पैदा करने और परीक्षा हॉल में बैठने की व्यवस्था में बदलाव करने के लिए दिशा-निर्देश जारी करके, सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने में भी सक्रिय भूमिका निभाई है।
CBSE starts TOLL FREE TELE-HELPLINE on CORONA VIRUS SAFEGUARDS FOR STUDENTS#Namaste #StopCorona#besafe #cbse #sachchadost #indiafightscorona #safety #cleanliness #CoronaStopKaroNa #Covid19India @PIB_India @DDNewslive @DrRPNishank @HRDMinistry @PTI_News @AkashvaniAIR pic.twitter.com/yF1tAbklhE
— CBSE HQ (@cbseindia29) March 20, 2020
सीबीएसई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, बोर्ड ने हाल ही में छात्रों को महामारी कोरोनोवायरस के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक हेल्पलाइन शुरू करने का फैसला किया है। बुधवार को मानव संसाधन विकास मंत्रालय (MHRD) ने सीबीएसई और देश के सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया कि वे कोरोनोवायरस के प्रकोप को देखते हुए जेईई मेन सहित सभी परीक्षाओं को 31 मार्च तक स्थगित कर दें।
भारत में कोविड 19 मामले
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड 19 मामलों की कुल संख्या 256 हो गई है, जिसमें 32 विदेशी भी शामिल हैं। भारत में संक्रमण के कारण 23 लोग ठीक हो गए हैं। इस बीमारी ने विश्व स्तर पर 10,000 से अधिक लोगों की जान लेने का दावा किया है।