CBSE Recruitment 2019: सीबीएसई भर्ती के लिए जल्द करें आवेदन, अंतिम तिथि आज
CBSE Recruitment 2019: सीबीएसई भर्ती के माध्यम से विभिन्न गैर शैक्षणिक पदों के भरा जाएगा, जिन उम्मीदवारों ने अभी रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

CBSE Recruitment 2019: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्टेनोग्राफर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर असिस्टेंट, विश्लेषक (आईटी), सहायक सचिव, सीनियर असिस्टेंट, लेखाकार और जूनियर लेखाकार के कुल 357 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। सीबीएसई भर्ती 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि आज यानी 16 दिसंबर 2019 है। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने इन पदों के लिए अभी तक आवेदन नहीं किया है वे साबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
सीबीएसई भर्ती 2019: पदों का विवरण
पद का नाम : स्टेनोग्राफर, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर असिस्टेंट, विश्लेषक (आईटी), सहायक सचिव, सीनियर असिस्टेंट, लेखाकार और जूनियर लेखाकार आदि।
कुल पद: 357
सीबीएसई भर्ती 2019: पदों का ग्रुपवाइज विवरण
ग्रुप ए
सहायक सचिव: 14 पद
विश्लेषक (आईटी): 14 पद
सहायक सचिव (आईटी): 7 पद
ग्रुप- बी
जूनियर हिंदी अनुवादक: 8 पद
ग्रुप- सी
जूनियर असिस्टेंट: 204 पद
वरिष्ठ सहायक: 60 पद
स्टेनोग्राफर: 25 पद
एकाउंटेंट: 6 पद
जूनियर अकाउंटेंट: 19 पद
सीबएसई भर्ती 2019: ऐसे करें आवेदन
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं
चरण 2. वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर दिए हुए टैब 'रिक्रूटमेंट' पर क्लिक करें।
चरण 3. टैब पर क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा, उसमें The APPLY ONLINE 'पर क्लिक करें और सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें
चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार आवेदन फॉर्म भरने के लिए 'Start' बटन पर क्लिक करें।
चरण 5. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
चरण 6. अंत में उम्मीदवार सबमिट पर क्लिक करें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
सीबीएसई भर्ती 2019: आवेदन फीस
सामान्य, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को ग्रुप ए के पदों के लिए 1500 रुपए का भुगतान आवेदन फीस के रूप में करना होगा और वहीं ग्रुप बी और सी के उम्मीदवारों को 800 रुपए और एससी, एसटी, पीएच, महिला, भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों को कोई फीस का भुगतान नहीं करना होगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App