Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की स्थगित परीक्षाओं के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट को सूचना देगा बोर्ड

देश में कोरोना के लगातार बढते मामलों को देखकर छात्रों के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि 1 जुलाई से होने वाली छात्रों की परीक्षाओं से छात्रों में कोरोना संक्रमम फैलने का खतरा है। क्योकि देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है।

सीबीएसई कक्षा 10 और 12 की स्थगित परीक्षाओं के फैसले पर आज सुप्रीम कोर्ट को सूचना देगा बोर्ड
X
सीबीएसई बोर्ड (प्रतीकात्मक फोटो)

देश में कोरोना के लगातार बढते मामलों को देखकर छात्रों के माता-पिता ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि 1 जुलाई से होने वाली छात्रों की परीक्षाओं से छात्रों में कोरोना संक्रमम फैलने का खतरा है। क्योकि देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढोतरी हो रही है।

जानकारी के मुताबिक सीबीएससी बोर्ड आज कक्षा 10 और कक्षा 12 की स्थगित परीक्षाओं के बारे में अपना निर्णय सुप्रीम कोर्ट को देगा। राष्ट्रव्यापी कोरोना लाॅकडाउन के कारण कुछ परीक्षाओं का आयोजन नहीं हो पाया है।

लेकिन आज केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन के विषय में अपना फैसला सुप्रीम कोर्ट को सुनाने वाला है। अभिभावकों की मांग है कि बची हुई कुछ परीक्षाओं जिनको बोर्ड ने 1 जुलाई से 15 जुलाई तक आयोजित करने की विज्ञप्ती जारी की है उनको रद्द कर दिया जाये।

इसी बीच विद्यार्थियों ने भी यह मांग की है कि बचे हुए कुछ पेपरों के लिए अंक विद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व में आयोजित परिक्षाओं के आधार पर या प्रेक्टिकल परीक्षाओं के आधार पर अंक दे दिये जाँयें। दिल्ली, ओडिशा और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों ने यही मांग मानव संसाधन विकास मंत्रालय से की है।

सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों ने बताया है कि 23 जून को मंगलवार के दिन सुप्रीम कोर्ट को सूचना दे दी जायेगी। और सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के आधार पर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा। जानकारी के मुताबिक सीबीएसई बोर्ड ने विदेश में स्थित 250 विद्यालयों में कोरोना महामारी के कारण परीक्षा आयोजन को रद्द कर दिया है। विद्यालय प्रशासन द्वारा पूर्व में ली गई परीक्षाओं के आधार पर अंक देकर परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।

प्रतियोगी परीक्षाओं को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने कक्षा 10 और 12वीं की परीक्षाओं को 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच करवाने का फैसला लिया था। सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के आधार पर जेईई मेन और नीट की परीक्षाओं के आयोजन की तारीखें निश्चित की जायेंगी। जेईई मेन के लिए 18 जुलाई से 23 जुलाई सम्भावित तारीख है जबकि एनईईटी के लिए 26 जुलाई सम्भावित दिनांक है।

सीआईसीएसई बोर्ड ने पहले ही यह घोषणा कर दी थी कि कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्र भले ही बची हुई परीक्षाओं को न दें उनको अंक आन्तरिक मूल्यांकन के आधार पर दे दिये जाएगे।बोर्ड ने बाॅम्बे हाईकोर्ट में यह प्रस्ताव पहले ही रख दिया था। अभिभावकों ने इस फैसले के जबाव में कोर्ट में याचिका दायर की थी। कोरोना वायरस के चलते परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया। पूरे देश में स्कूल और काॅलेजों को 16 मार्च से बंद करने के निर्देश दिये गये।




और पढ़ें
Next Story