Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टिप्स, मिलेगी 100 प्रतिशत सफलता

सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं मई में आयोजित की जा सकती है। छात्र इन टिप्स् की मदद से अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।

CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टिप्स, मिलेगी 100 प्रतिशत सफलता
X

CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई 10वीं (CBSE 10th) और सीबीएसई 12वीं (CBSE 10th)की बोर्ड परीक्षा फरवरी में शुरू हुई थी लेकिन कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण बोर्ड परीक्षाएं केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षाएं स्थगित कर दी थी, अब सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं केवल 29 मुख्य विषयों के लिए मई में आयोजित की जा सकती हैं। परीक्षा स्थगित होने की वजह से छात्रों को तैयारी के लिए बहुत समय मिल गया गया है। ऐसे समय में ये आवश्यक है कि छात्र अपने समय का सही तरीके से इस्तेमाल करें और अपनी तैयारी के लिए एक शेड्यूल तैयार कर लें। आज हम आपको पिछले कई सालों के टॉपर्स और एक्सपर्ट्स के द्वारा दिए गए टिप्स बताएंगे, छात्र परीक्षा के दौरान जिसकी मदद से अच्छे अंक हासिल कर सकते हैं।

सीबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा टिप्स

पुराने पेपरों का हल करें। जिससे आपको परीक्षा पैटर्न समझने में आसानी रहेगी।

कमजोर क्षेत्र पर अधिक से अधिक समय दें।

टाइम मैनेजमेंट आपकी परीक्षा का रास्ता आसान करेगा।

इस बार सीबीएसई पेपर का पैटर्न बदल दिया गया है. नए परिवर्तनों को समझने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट cbse.nic.in पर जाएं और जो बदलाव हुए हैं उनको ध्यानपूर्वक चेक करें।

परीक्षा के दौरान छात्र उत्तर लिखते समय यथासंभव क्रमानुसार उत्तर लिखें.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के दौरान एक सवाल के कई भाग है तो सभी भागो के एक साथ ही लिखें उसके बाद अगला उत्तर लिखें।

सवालों के उत्तर देते समय छात्र दिए गए निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़कर सही और सटीक उत्तर दें।

अपठित गद्यांश को ध्यान से पढ़कर ही सवालों के उत्तर दें।

व्याकरण खंड में मुहावरों पर विशेष ध्यान दें क्योंकि अब यह सवाल चार अंक का होगा।

और पढ़ें
Next Story