CBSE Board Exam 2020: सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट आज होगी जारी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने बताया है कि सीबीएसई 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाओं की पूरी डेटशीट आज शाम 5.00 बजे जारी की जाएगी।

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की शेष बोर्ड परीक्षाओं की पूरी डेटशीट आज यानि 16 मई को शाम 5.00 बजे जारी होगी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शनिवार को ट्वीट कर छात्रों को जानकारी दी।
उन्होंने ट्विट में कहा कि कोविड 19 संकट के चलते सीबीएसई की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं। मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिये।
#COVID19 संकट के चलते #CBSE की बची हुई परीक्षाओं की अनिश्चितता बनी हुई थी आज यह अनिश्चितता को दूर करते हुए और विद्यार्थियों की उत्सुकता को देखते हुए हम कक्षा 10 और 12 वीं परीक्षा की डेट शीट शाम 5 बजे जारी कर रहें हैं।
— Dr Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 16, 2020
मेरे साथ ट्विटर और फेसबुक पर बने रहिये।@PIB_India @MIB_India
मंत्री ने पहले घोषणा की थी कि 1 से 15 जुलाई के बीच सीबीएसई 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। मानव संसाधन विकास मंत्री ने पिछले सप्ताह कहा था कि केवल उत्तर पूर्व के छात्रों को कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित होना है और केवल 12 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसके अलावा मानव संसाधन विकास मंत्री ने यह भी घोषणा की थी कि देश के 3,000 सीबीएसई स्कूलों को मूल्यांकन केंद्रों के रूप में चुना गया है जहाँ से शिक्षकों के मूल्यांकन के लिए 1.5 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएँ भेजी जाएंगी। देश के 3,000 सीबीएसई स्कूलों को मूल्यांकन केंद्रों के रूप में चुना गया है। । इन केंद्रों से, शिक्षकों के घरों के मूल्यांकन के लिए 1.5 करोड़ से अधिक उत्तर पुस्तिकाएं भेजी जाएंगी। यह प्रक्रिया लगभग 50 दिनों में पूरी होगी
सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को कक्षा 9 और 11 के छात्रों के लिए ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षाएं आयोजित करने का भी निर्देश दिया है जो इस वर्ष अपने पिछले प्रयासों में असफल रहे हैं। बोर्ड के पास आने वाले संकटग्रस्त छात्रों और अभिभावकों से बहुत सारे प्रश्नों के रूप में निर्णय लिया गया है।