CBSE बोर्ड ने इन स्टूडेंट्स के लिए दूसरी बार किया नोटिस, इन छात्रों को फिर दिया जाएगा Exam का मौका
इस सत्र में सीबीएसई बोर्ड छात्रों के सिलेबस में भी 33 प्रतिशत या उससे ज्यादा कटौती करा सकते हैं।

लॉकडाउन के बाद मंगलवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों को नोटिस जारी कर 9वीं और 11वीं में फेल हुए स्टूडेंट्स को लेकर फिर से (Re Exam) एग्जाम का मौका देने के आदेश दिये हैं। इतना ही नहीं ये मौका उन छात्रों को भी दिए जाने को कहा गया है। इतना ही नहीं बोर्ड ने यह नोटिस दूसरी बार दिया है। इससे पहले सीबीएसई ने 13 मई को स्कूलों को नोटिस जारी कर उन स्टूडेंट्स को भी फिर से परीक्षा देने का मौका देने की बात कही गई थी जिन्हें पहले भी यह अवसर दिया जा चुका है।
9वीं, 11वीं में फेल छात्रों फिर दे सकेंगे एग्जाम
सीबीएसई बोर्ड के अनुसार, यह देखा गया है कि कुछ स्कूलों ने (CBSE Board) सीबीएसई के फैसले का पालन करने की जगह फे हुए छात्र छात्राओं को फिर से एग्जाम का मौका नहीं दे रहे हैं। यह साफ तौर पर सीबीएसई बोर्ड के आदेशों का उल्लंघन है। बोर्ड की तरफ से जारी नोटिस में कहा, 'सभी स्कूलों को सूचना दी जाती है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान 13 मई को जारी नोटिस को खारिज नहीं किया है। इसलिए सभी स्कूलों से निवेदन है कि वह निर्देशों का बिना गुमराह हुए पालन करें।
ऐसे परीक्षा लेंगे स्कूल
वहीं बोर्ड से मिले नोटिस के बाद स्कूलों ने भी साफ कर दिया है कि वे online/offline/innovative टेस्ट करा सकते हैं। वह 9वीं और 11 कक्षा के छात्र छात्राओं को इन्हीं टेस्ट के परिणामों के आधार पर अगली कक्षा में प्रमोट कर सकते हैं। इसके साथ ही अनुमान लगाया जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड इस बार छात्र छात्राओं के सिलेबस में 33 या 40 प्रतिशत सिलेबस की कटौती कर सकता है।