Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Career in Aviation: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट को एविएशन सेक्टर में मिलेगी नौकरी, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

Career in Aviation: एविएशन सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि AirportAuthority Of India (AAI) में जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए 156 वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी की खासियत यहहै कि इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स तक अप्लाई कर सकते है।

Career in Aviation: 10वीं से लेकर ग्रेजुएट को एविएशन सेक्टर में  मिलेगी नौकरी, वो भी हाई सैलरी के साथ
X

Career in Aviation

Career in Aviation: एविएशन सेक्टर में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। बता दें कि AirportAuthority Of India (AAI) में जूनियर असिस्टेंट और सीनियर असिस्टेंट के पदों के लिए 156 वैकेंसी निकाली गई है। इस वैकेंसी की खासियत यहहै कि इसमें 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट कैंडिडेट्स तक अप्लाई कर सकते है। इच्छुक उम्मीदवार AAI की ऑफिशियल वेबसाइट aai.aero पर जाकर अपना आवेदन भर सकते है।

आवेदन की आखिरी तारीख

आवेदनकर्ता याद रखे कि आवेदन की अंतिम तारीख 30 सितंबर है इसके बाद आप अप्लाई नहीं कर पाएंगे।

वैकेंसी डिटेल्स·

  • जूनियर असिस्टेंट ( Fire Service) – 132 वैकेंसी·
  • जूनियर असिस्टेंट (Office)- 10 वैकेंसी·
  • सीनियर असिस्टेंट (Accounts)- 13 वैकेंसी·
  • सीनियर असिस्टेंट (Official Language )- 1 वैकेंसी

योग्यता

• जूनियर असिस्टेंट ( Fire Service) – जूनियर असिस्टेंट के पद पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं और 3 सालों का ऑटोमोबाइल या मैकेनिकल में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

• जूनियर असिस्टेंट (Office)- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री

• वरिष्ठ सहायक (Writer)- इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से कॉमर्स में ग्रेजुएट होने के साथ 3 या 6 महीने का कंप्यूटर सर्टिफिकेट होना चाहिए।

• सीनियर असिस्टेंट (Official Language)- इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी या अंग्रेजी में ग्रेजुएट होने के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना जरूरी है।

• आवेदन शुल्क

• यूआर / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस - 1000 रुपए

• अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / महिला / भूतपूर्व सैनिक / पीडब्ल्यूडी : कोई शुल्क नहीं

आयु सीमा

• न्यूनतम आयु सीमा (Minimum Age): 18 साल

• अधिकतम आयु सीमा (Maximum Age): 30 साल

बेतन

• जूनियर असिस्टेंट (फायर सर्विस)- 31,000-92,000 रुपये

• जूनियर असिस्टेंट (ऑफिस)- 31,000-92,000 रुपये

• सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट)- 36,000-11,0000 रुपये

• सीनियर असिस्टेंट ( ऑफिशियल लैग्वेंज)- 36,000-11,0000 रुपये

आवेदन प्रक्रिया

• सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाएं।

• होम पेज पर संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करें।

• नई पेज खुल जाएगी ।

• यहां मांगी जा रही जरूरी जानकारी को भरें फिर लॉगिन करें।

• फिर आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

• आवेदन प्रत्र का प्रिंट जरूर निकाल ले।

और पढ़ें
Next Story