BSSC ने इंटर लेवल संयुक्त परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, इन स्टेप्स से करें डाउनलोड
बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन (BSSC) ने प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) 2014 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

बिहार स्टाफ सलेक्शन कमीशन (BSSC) ने प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी) 2014 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बीएसएससी प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 8, 9 और 10 दिंसबर को आयोजित कराएगा। इस परीक्षा वे ही उम्मीदवार शामिल हो जो चप्पल पहनकर आएंगे।
यह भी पढ़ेंः ग्रेजुएशन पास के लिए सरकारी नौकरी पाने मौका, इतने पदों पर होगी भर्ती
BSSC 2018 admit card ऐसे डाउनलोड करें
स्टेप 1- BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट bssc.bih.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज खुलगा, इसमें सूचना-पट्ट पर क्लिक करें।
स्टेप 3- फिर Click here to Download Admit card 1st Inter Level Combined Competitive (PT) Exam-2014) क्लिक करें।
स्टेप 4- फिर मांगी हुई जानकरी दर्ज कर लॉगइन करें।
स्टेप 5- आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।
यह भी पढ़ेंः UP Police Recruitment 2018: कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन शुरू, जानें ये है महत्वपूर्ण बातें
परीक्षा केंद्र पर प्रतिबंधित सामान
बीएसएससी प्रथम इंटरस्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में उम्मीदवार जूता, मौजा, लॉकेट, आभूषण, पेन, पेंसिल, घडी, मोबाइल, पर्स और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि समान अपने साथ परीक्षा केंद्र पर नहीं ला सकते हैं।
आपको बता दें कि बीएसएससी ने इस भर्ती परीक्षा की घोषणा साल 2014 में की थी। पिछले 4 साल से रुकी हुई थी, लेकिन ये भर्ती परीक्षा का आयोजिन अब किया जा रहा है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- bssc 2018 admit card bihar ssc inter level exam admit card bssc admit card bssc inter state level admit card 2018 bssc.bih.nic.in bssc inter level exam admit card bssc result bssc exam bssc new exam date bssc inter level exam bssc inter level exam bihar first intermediate combined competitive examination bihar staff selection commission career news बीएसएससी 2018 एडमिट कार्ड बिहार एसएससी प्रथम इंटरस्तरीय �