Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BSEH Results 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट सर्टिफिकेट सितंबर होंगे जारी

BSEH Results 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (BSEH) 1 और 2 सितंबर, 2020 को हरियाणा 10वीं और 12वीं परिणाम 2020 के लिए कंपार्टमेंट और माइग्रेशन प्रमाण पत्र वितरित करेगा।

10वीं और 12वीं का पूरक परीक्षा परिणाम घोषित
X
परिणाम (प्रतीकात्मक फोटो)

BSEH Results 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हरियाणा (BSEH) 1 और 2 सितंबर, 2020 को हरियाणा 10वीं और 12वीं परिणाम 2020 के लिए कंपार्टमेंट और माइग्रेशन प्रमाण पत्र वितरित करेगा। इस संबंध में एक नोटिस ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है।

नोटिफिकेशन के अनुसार स्कूल प्रधानाचार्य 1 सितंबर को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक और 2 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय से प्रमाण पत्र एकत्र कर सकेंगे। यदि प्रधानाचार्य स्वयं प्रमाण पत्र एकत्र करने में सक्षम नहीं हैं, तो स्कूल की ओर से शिक्षक उन्हें एकत्र कर सकते हैं बशर्ते कि उनके पास एक प्राधिकरण पत्र हो।

बीएसईएच कक्षा 10 के परिणाम 10 जुलाई, 2020 को घोषित किए गए थे। जिसमें कुल 3.37 लाख छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए थे, जिसमें से 64.59% उत्तीर्ण हुए हैं। बीएसईएच 12वीं के परिणाम 21 जुलाई, 2020 को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल 80.34 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे।

और पढ़ें
Next Story