BSEH Aarohi Result 2019: बीएसईएच आरोही पीजीटी, क्लर्क और प्रिंसिपल समेत कई पदों का रिजल्ट घोषित, bseh.org.in से करें चेक
BSEH Aarohi Result 2019: बीएसईएच आरोही पीजीटी, क्लर्क और प्रिंसिपल समेत कई पदों पर भर्ती परीक्षा का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर घोषित कर दिया गया है।

BSEH Aarohi Result 2019: बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन हरियाणा (BSEH) ने पीजीटी, टीजीटी, प्रींसिपल, लाइब्रेरियन और क्लर्क के पदों के लिए आरोही स्कूल टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ भर्ती परीक्षा 2019 का रिजल्ट अपनी ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in/ पर घोषित कर दिया है। जो उम्मीदवार हरियाणा आरोही लिखित परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वे बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपना बीएसईएच आरोही रिजल्ट 2019 चेक कर सकते हैं।
बीएसईएच क्लर्क और बीएसईएच लाइब्रेरियन परीक्षा 28 सितंबर 2019 को दोपहर 03:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे (क्लर्क के लिए) और सुबह 10:30 बजे से 12:30 बजे आयोजित की गई थी। बीएसईएच पीजीटी और टीजीटी परीक्षा अगले दिन यानी 29 सितंबर 2019 को आयोजित की गई थी। बीएसईएच प्रिंसिपल, अकाउंट्स क्लर्क परीक्षा 30 सितंबर को दोपहर 03:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक आयोजित की गई थी। इन सभी पदों की आंसर की भी अक्टूबर महीने में आरोही की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई थी।
बीएसईएच रिजल्ट 2019 डाउनलोड लिंक नीचे दिया गया है। उम्मीदवारों को निर्धारित लिंक पर अपना रोल नंबर या नाम प्रदान करना होगा। लिखित परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों को कौशल परीक्षा या इंटरव्यू के लिए आरोही शैक्षिक रूप से पिछड़े ब्लॉक (EBB) मॉडल स्कूल सोसायटी द्वारा निर्धारित किया जाना आवश्यक है।
बीएसईएच आरोही रिजल्ट 2019 चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक
बीएसईएच आरोही रिजल्ट 2019 (BSEH Aarohi Result 2019): ऐसे करें चेक
चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in/ पर जाएं।
चरण 2. होमपेज पर दिख रहे व्हाट्स न्यू सेक्शन में दिखाई दे रहे "आरोही रिजल्ट" पर क्लिक करें
चरण 3. एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपको अपना रोल नंबर या नाम डालना होगा और फाइंड रिजल्ट पर क्लिक करना होगा
चरण 4. आपका बीएसईबी रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।
चरण 5. उम्मीदवार रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।
बीएसईएच आरोही भर्ती में आरोही स्कूल में टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ जैसे 895 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है जैसे कि आरोही परीक्षा 2019 लेखा क्लर्क, टीजीटी - पंजाबी कंप्यूटर, टीजीटी -मियूजिक, ड्राईंग, टीजीटी- शारीरिक शिक्षा, टीजीटी- संस्कृत, टीजीटी - विज्ञान, टीजीटी - गणित, टीजीटी - सामाजिक, टीजीटी - हिंदी, पीजीटी - उर्दू, पीजीटी - पंजाबी, पीजीटी - कंप्यूटर विज्ञान, पीजीटी -भौतिकीय शिक्षा, पीजीटी -फाइन आर्ट, पीजीटी -म्यूजिक, पीजीटी - कॉमर्स, पीजीटी -मैथ, पीजीटी -केमिस्ट्री, पीजीटी -फिजिक्स, पीजीटी-बायोलॉजी, पीजीटी - संस्कृत, पीजीटी -योग्राफी, पीजीटी - इकोनॉमिक्स, पीजीटी-पॉलिटिकल साइंस, पीजीटी -हिस्ट्री, पीजीटी -हिंदी, पीजीटी - अंग्रेजी और प्रिंसिपल पोस्ट शामिल है।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App