Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BSEB Result 2020: बिहार बोर्ड 12वीं आर्टस, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक

BSEB Result 2020: बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार बोर्ड 12वीं की सभी स्ट्रीम यानी 12वीं आर्ट्स, 12वीं कॉमर्स और 12वीं साइंस का रिजल्ट घोषित कर दिया है।

BSEB Result 2020: बिहार बोर्ड 12वीं आर्टस, कॉमर्स और साइंस का रिजल्ट घोषित, इन स्टेप्स से करें चेक
X

BSEB Result 2020: बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने कल 12वीं के परिणाम ऑनलाइन घोषित कर दिए हैं। बीएसईबी 12 वीं की सभी विषयों (आर्टस, कॉमर्स और साइंस) के रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किए गए हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, 80.44 प्रतिशत उम्मीदवारों ने सफलतापूर्वक बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा 2020 पास की है।

बीएसईबी बोर्ड के अध्यक्ष, आनंद किशोर ने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट बेहतर रहा है। पिछले साल कुल 79.76 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे। नेहा कुमारी ने 95.2 प्रतिशत अंक हासिल किए और बिहार बोर्ड साइंस स्ट्रीम में पहला स्थान हासिल किया है। वहीं साक्षी कुमारी ने 94.8 प्रतिशत स्कोरिंग के साथ आर्ट्स में परीक्षा में टॉप किया, कौसर फातमा और सुधांशु नारायण चौधरी ने कॉमर्स में बोर्ड परीक्षा में 95.32 प्रतिशत अंक हासिल किए है।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, लगभग 2,24,971 उम्मीदवार प्रथम श्रेणी से, 1,62,471 दूसरे खंड से और 3,601 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं। देश में कोरोनवायरस के प्रकोप के कारण कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं बुलाई गई थी। इस साल करीब 12 लाख से ज्यादा छात्र बीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे। बिहार बोर्ड परीक्षा 3 फरवरी से 13 फरवरी 2020 के बीच आयोजित हुई थी। सीबीएसई ने छात्रों के लिए COVID-19 सुरक्षा उपायों पर नए हेल्पलाइन नंबर लॉन्च किए।

बीएसईबी 12वीं परीक्षा के रिजल्ट के लिए भारी ट्रैफिक की वजह से ऑफिशियल वेबसाइट खुल नही रही है। उम्मीदवारों को धैर्य बनाए रखने की सलाह दी जाती है और बिहार बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर लगातार नजर बनाए रखें। एक बार वेबसाइट खुलने के बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे।

बीएसईबी 12वीं रिजल्ट 2020 डायरेक्ट लिंक

बिहार बोर्ड 12वीं साइंस रिजल्ट 2020 के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार बोर्ड आर्ट्स12वीं रिजल्ट2020 के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार बोर्ड कॉमर्स 12वीं रिजल्ट 2020 के लिए यहां क्लिक करें।

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्च 2020: ऐसे करें चेक

स्टेप 1. बिहार बोर्ड, BSEB की आधिकारिक साइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध बिहार बोर्ड 12 वीं रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।

स्टेप 4. आपका परिणाम कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. परिणाम की जांच करें और भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी रखें।

और पढ़ें
Next Story