BPSSC Recruitment 2020: 12वीं पास लोगों के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जानें पूरी डिटेल्स
BPSSC Recruitment 2020: बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने 12वीं पास लोगों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका दिया है। इस भर्ती के माध्यम से स्टेनों एएसआई के कुल 133 पद भरे जाएंगे।

BPSSC Recruitment 2020: बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (BPSSC) ने स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के पद पर भर्ती की लिए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 133 पद भरे जाने हैं। स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया कल यानी 4 मार्च 2020 से शुरू होगी। पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर 30 मार्च 2020 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सलाह की जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ लें।
बीपीएसएससी भर्ती 2020 : पदों का विवरण
विभाग - बिहार पुलिस सब ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन
पद का नाम - स्टेनो असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर
कुल पद -133 पद
बीपीएसएससी भर्ती 2020 : पात्रता
शैक्षणिक योग्यता:
एएसआई और स्टेनो पदों के लिए वे उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्हें किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 12वीं पास और एक कंप्यूटर में डिप्लोमा पास हो।
आयु सीमा : उम्मीदवारो की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष श्रेणी के आधार पर रखी गई है।
बीपीएसएससी भर्ती 2020: आवेदन कैसे करें
चरण 1: सबसे पहले उम्मीदवार बीपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2: होमपेज पर, एप्लिकेशन लिंक पर क्लिक करें (लिंक सक्रिय होना बाकी है)
चरण 3: विवरण का उपयोग करके रजिस्ट्रेशन करें।
चरण 4: इसके बाद आवेदन फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें।
चरण 5: आवेदन फीस भुगतान करें।
बीपीएसएससी भर्ती 2020: आवेदन फीस
आवेदकों को 700 रुपये का शुल्क देना होगा। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 400 रुपये है।
बीपीएसएससी एसएसआई स्टेनो भर्ती 2020: परीक्षा पैटर्न
बीपीएसएससी एएसआई और स्टेनो पदों पर उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा में दो प्रश्न पत्र होंगे और दोनों परीक्षा बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे। पेपर 1 में, सामान्य हिंदी के कुल 100 अंक के सवाल पूछे जाएंगे, जिसमें उम्मीदवारों को 30 अंक प्राप्त करने होंगे। पेपर 2 में सामान्य विज्ञान के कुल 200 अंक के 100 सवाल होंगे।