Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BPSSC Excise SI Marks 2019: बीपीएसएससी एक्साइज एसआई और स्टेनो एएसआई परीक्षा के अंक हुए जारी, bpssc.bih.nic.in से करें डाउनलोड

BPSSC Excise SI Marks 2019: बीपीएसएससी एक्साइज एसआई और स्टेनो एएसआई भर्ती की लिखित परीक्षा के अंक जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in से अंक डाउनलोड कर सकते हैं।

BPSSC Excise SI Marks 2019: बीपीएसएससी एक्साइज एसआई और स्टेनो एएसआई परीक्षा के अंक हुए जारी, bpssc.bih.nic.in से करें डाउनलोड
X
बीपीएसएससी एक्साइज एसआई अंक 2019

BPSSC Excise SI Marks 2019 बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने बिहार पुलिस एक्साइज सब-इंस्पेक्टर और स्टेनो एएसआई की भर्ती के लिए आयोजित प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं (BPSSC Excise SI And Steno ASI Preliminary and Mains Marks) अंक अपनी ऑफिशियल वेबसाइट www.bpssc.bih.nic.in पर जारी कर दिए हैं। बीपीएसएससी एसआई और स्टेनो एएसआई प्रारंभिक और मुख्य परीक्षाओं में बैठने वाले उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाकर अपने अंक और कट ऑफ चेक कर सकते हैं।

बीपीएसएससी एसआई और स्टेनो एएसआई भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा 9 जून 2019 को और मुख्य परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की गई थी। स्टेनो एएसआई के लिए अंतिम परिणाम 19 सितंबर को जारी किया गया था और आबकारी उप-निरीक्षक के लिए 25 अक्टूबर 2019 को घोषित किया गया था।

BPSSC Excise SI Marks 2019 Notification PDF


बीपीएसएससी एसआई और स्टेनो एएसआई प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा अंक चेक करने के लिए लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर 5 दिसबंर 2019 तक एक्टिव रहेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे निर्धारित समय से पहले अपने अंक डाउनलोड कर लें। उम्मीदवार अपने प्रारंभिक परीक्षा के रोल नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपने अंक देख सकते हैं।

बीपीएसएससी एसआई और स्टेनो एएसआई अंक 2019 (BPSSC SI And Steno ASI Marks 2019) ऐसे करें डाउनलोड

चरण 1- सबसे पहले उम्मीदवार बीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bih.nic.in पर जाएं।

चरण 2- वेबसाइट के मुख्यपष्ठ पर दिए गए Regarding online publication of Marks obtained by candidates in Preliminary and Mains written exam for Steno ASI and Excise Sub-Inspector लिकं पर क्लिक करें।

चरण 3- लिंक पर क्लिक करने पर आपको नए पेज पर भेज दिया जाएगा। उम्मीदवार उसमें परीक्षा का चयन कर और रोल नंबर, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालकर समबिट करें।

चरण 4- आपके अंक बीपीएसएससी एसआई परीक्षा के अंक स्क्रीन पर खुल जाएगे।

चरण 5- उम्मीदवार अंक को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंट आउट निकाल लें।

BPSSC Excise SI 20 2018 Cut Off Marks PDF


बीपीएसएससी ने स्टेनो एएसआई के लिए 174 और एक्साइज सब-इंस्पेक्टर के लिए 126 रिक्तियों की घोषणा की थी। अंतिम मेरिट सूची में 126 आबकारी उप-निरीक्षक रिक्ति के खिलाफ 124 उम्मीदवारों का चयन किया गया और 174 स्टेनो एएसआई रिक्तियों के खिलाफ 173 उम्मीदवारों का चयन किया गया।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story