Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BPSC 66th Prelims 2020: बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स

BPSC 66th Prelims 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज यानी सोमवार से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

BPSC 66th Prelims 2020: बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रकिया आज से शुरू, जानें पूरी डिटेल्स
X
बीपीएससी 66वीं प्रीलिम्स 2020

BPSC 66th Prelims 2020: बिहार लोक सेवा आयोग ने आज यानी सोमवार से अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 66वीं प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार bpsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में विभिन्न पदों के लिए 562 वैकेंसी और बीपीएससी 66वीं पीटी के लिए अस्थायी तिथि 27 दिसंबर है।

बीपीएससी 66वीं 2020: मुख्य तिथियां

रजिस्ट्रेशन करने की प्रारंभिक तिथि - 28 सितंबर 2020

रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि - 20 अक्टूबर 2020

बीपीएससी 66वीं प्रारंभिक परीक्षा - 27 दिसंबर 2020

बीपीएससी 66वीं 2020: पदों का विवरण

बीपीएससी 66वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा पुलिस अधीक्षक, जेल अधीक्षक, राज्य कर सहायक आयुक्त, ऊपरी चुनाव अधिकारी, योजना आयुक्त, बिहार प्रोबेशन सेवा अधिकारी, अतिरिक्त परिवहन परिवहन अधिकारी, खाद्य आपूर्ति निरीक्षक सहित विभिन्न पदों के लिए 562 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जाएगी। श्रम प्रवर्तन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, ब्लॉक पंचायती राज अधिकारी और अन्य।

बीपीएससी 66वीं 2020: पात्रता और चयन प्रकिया

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री रखने वाले उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं। उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद प्रारंभिक परीक्षा को साफ़ करना होगा।

और पढ़ें
Next Story