Bihar State Health Society Recruitment 2020 : 10 वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जानें कैसे कर सकते हैं आवेदन
Bihar State Health Society Recruitment 2020 : राज्य सोसाइटी बिहार ने स्वास्थ्य विभाग में सैंकड़ों (660) पदों के लिए आवेदन मांगा है। राज्य सोसाइटी बिहार ने डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर, काउंसिलर समेत कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है जिसके लिए 10वी पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

Bihar State Health Society Recruitment 2020 : सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। राज्य सोसाइटी बिहार ने स्वास्थ्य विभाग में सैंकड़ों (660) पदों के लिए आवेदन मांगा है। राज्य सोसाइटी बिहार ने डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबिलाइजर, काउंसिलर समेत कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है जिसके लिए 10वी पास छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग में निकली नौकरियां, 10वी पास कर सकते हैं आवेदन
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने 660 पदों पर आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि निकल चुकी है लेकिन ऑनलाइन आवेदन करने वालों के लिए अभी भी मौका है। इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 17 मार्च 2020 है वहीं ऑनलाइन फीस सबमिट करने के लिए भी अंतिम तिथि 17 मार्च ही है।
आवेदन करने के लिए आयुसीमा
न्यूनतम आयु सीमा - 18 वर्ष
अधिकतम आयुसीमा - 37 वर्ष , अधिकतम आयुसीमा (ईडब्ल्यूएस महिला) - 40 वर्ष, अनुसूचित जाति/जनजाति - 42 वर्ष
शुल्क
सामान्य वर्ग, बीसी, एमबीसी और ईडब्ल्यूएस पुरुष के लिए आवेदन शुल्क 500 और महिलाओं के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क है। वहीं PWSD और अनुसूचित जाति और जनजाति (बिहार निवासी) के लिए भी आवेदन शुल्क 250 रुपये हैं।
इस पद के लिए 579 रिक्तियां है। काउंसिलर पद के लिए आवेदक के पास सोशल वर्क या सोशलॉजी/साइक्लोजी में डिग्री होनी चाहिए। वहीं डिस्ट्रिकट अर्बन हेल्थ कंसलटेंट पद के लिए 13 रिक्तियां है। आइए जानते हैं इसके अलावा बिहार स्वास्थ्य विभाग में किन पदों पर कितनी रिक्तियां निकली है और इन पर पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षिक योग्यता क्या है।
पद- डिस्ट्रिक्ट कम्युनिटी मोबाइलाइजर
शैक्षिक- एमएसडब्ल्यू (सोशल वर्क), रूरल डिवेलपमेंट में स्पेशलाइजेशन के साथ पीजी, पीजी डिप्लोमा
संख्या- 26
पद- ऑडियोमीट्रिक असिस्टेंट
शैक्षिक- डिप्लोमा विद इंटरमीडिएट ऑडियोलॉजी
संख्या- 11
पद- श्रवण हीनता शिकार बच्चे के इंस्ट्रक्टर
शैक्षिक- डिप्लोमा विद इंटरमीडिएट ऑडियोलॉजी
संख्या- 11
पद- डेंटल हाइजीनिस्ट
शैक्षिक- इंटरमीडिएट विद डेंटल टेक्निशन/डेंटल मैकेनिक, डेंटल हाइजीनिस्ट
संख्या- 10
पद- डेंटल असिस्टेंट
शैक्षिक- मैट्रिकुलेशन असिस्टेंट में 6 महीने/1 साल का सर्टिफिकेट कोर्स
संख्या- 10
कैसे करें आवेदन
इच्छुक कैंडिडेट ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के बाद कैंडिडेट को ऑनलाइन फीस भरना होगा। आवेदन करने से पूर्व कैंडिडेट जॉब संबंधी ऑफिसियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।