Bihar Home Guards Admit Card 2019: बिहार होम गार्ड एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, csbc.bih.nic.in से करें डाउनलोड
Bihar Home Guards Admit Card 2019: बिहार होम गार्ड एडमिट कार्ड 2019 जल्द ही ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

Bihar Home Guards Admit Card 2019: केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल (CSBC) द्वारा बिहार होम गार्ड भर्ती 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किए जाएंगे। जारी एक नोटिफिकेशन के मुताबिक बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड 2019 (Bihar Home Guards Admit Card 2019) को कल यानी 15 दिसंबर 2019 को आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जारी किए जाएंगे। एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद बिहार होमगार्ड भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवार सीएसबीसी की ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल द्वारा बिहार होमगार्ड भर्ती परीक्षा 29 दिसंबर को सुबह 10.00 से 12.00 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे तक परीक्षा हॉल में पहुंचना होगा। बिना एडमिट कार्ड के किसी को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
बिहार होमगार्ड एडमिट कार्ड 2019 (Bihar Home Guards Admit Card 2019): ऐसे करें डाउनलोड
चरण 1: उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर जाएं।
चरण 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए हुए Bihar Home Guards सेक्शन पर जाए और Home Guard Admit Cards 2019 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3: लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी।
चरण 4: उम्मीदवार उसमें मांगी हुई जानकारी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें।
चरण 5: आपका एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
चरण 6: विवरण की जांच करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।
एक बार एडमिट कार्ड जारी होने के बाद, जिन उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने में कठिनाई हो रही है, वे 26 और 27 दिसंबर 2019 को हार्डिंग रोड पटना में बिहार सीएसबीसी कार्यालय में जाकर उन्हें डाउनलोड कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों को डुप्लीकेट एडमिट कार्ड प्रदान किए जाएंगे।
आपको बता दें कि केंद्रीय चयन बोर्ड कांस्टेबल द्वारा बिहार होम गार्ड भर्ती 2019 के लिए अक्टूबर में आवेदन आमंत्रित किए थे। सीएसबीसी द्वारा बिहार होम गार्ड भर्ती के माध्यम से कुल 98 पदों को भरा जाएगा। उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App