Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bihar BEd CET 2020: बिहार बीएड सीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरा शेड्यूल

Bihar BEd CET 2020: बिहार बीएड सीईटी 2020 के लिए आज यानि 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन शूरू हो गए है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bihar.cetbed.lnmu.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Bihar BEd CET 2020: बिहार बीएड सीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें पूरा शेड्यूल
X
बिहार बीएड सीईटी 2020

Bihar BEd CET 2020: बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (CET) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bihar-cetbed-lnmu.in पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की अंतिम तिथि 2 मार्च, 2020 है। रिपोर्टों के मुताबिक राज्य बीएड प्रवेश परीक्षा 29 मार्च, 2020 को आयोजित की जाएगी। बिहार बीएड सीईटी दरभंगा में स्थित ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिहार बीएड सीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन, पात्रता, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, रजिस्ट्रेशन फीस आदि चेक कर लें।


बिहार बीएड सीईटी 2020 : शेड्यूल

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रारंभिक तिथि - 1 फरवरी 2020

ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि - 2 मार्च 2020

आवेदन फॉर्म में सुधार की अंतिम तिथि - 4 मार्च 2020

रजिस्ट्रेशन फीस के भुगतान की अंतिम तिथि - 5 मार्च 2020

एडमिट कार्ड डाउनलोड अपलोड करने की तिथि - 23 मार्च 2020

परीक्षा तिथि - 29 मार्च 2020 (संभावित)

बिहार बीएड सीईटी 2020 : पात्रता मानदंड

बिहार बीएड सीईटी 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से किसी विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंको के साथ स्नातक या मास्टर डिग्री होनी चाहिए। या बीई या बीटेक डिग्री धारकों को 55 प्रतिशत अंकों के साथ विज्ञान और गणित में विशेषज्ञता होनी चाहिए।

बिहार बीएड सीईटी 2020 : ऐसे करें रिजस्ट्रेशन

चरण 1. सबसे पहले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://bihar-cetbed-lnmu.in पर जाएं।

चरण 2. होमपेज पर दिए हुए Students सेक्शन में Apply for Entrance Examination' लिंक पर क्लिक करें

चरण 3. लॉग इन करें और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू करें।

चरण 4. इसके बाद उम्मीदवार स्कैन फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें।

चरण 5. आवेदन फीस का भुगतान करेंय़

चरण 6. अंत में आवेदन को शेव कर दें और प्रिंट आउट निकाल लें।

बिहार बीएड सीईटी 2020 : रजिस्ट्रेशन फीस

सामान्य वर्ग - 1000 रुपए

ईबीसी, बीसी, ईडब्ल्यूएस, महिला वर्ग - 750 रुपए

एससी और एसटी वर्ग - 500 रुपए

और पढ़ें
Next Story