Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BHU Admission 2020: बीएचयू यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगी संशोधित तिथि

BHU Entrance Exam 2020: बीएचयू ने यूजी और पीजी कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

BHU Admission 2020: बीएचयू यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा हुई स्थगित, जल्द जारी होगी संशोधित तिथि
X

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने स्नातक और स्नातकोत्तर कोर्सों के लिए प्रवेश परीक्षाओं (UET या PET) को स्थगित कर दिया है। क्योंकि लॉकडाउन को 3 मई, 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है। बीएचयू यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा की संशोधित तिथि लॉकडाउन के बाद जारी की जाएंगी।

बीएचयू द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक लॉकडाउन के विस्तार के कारण 26 अप्रैल और 10 मई को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। यूईटी / पीईटी 2020 को 26 अप्रैल और 10 मई को निर्धारित किया गया है। क्योंकि लॉकडाउन को 3 मई, 2020 तक के लिए बढ़ा दिया गया है।

विश्वविद्यालय ने 1 मई, 2020 से निर्धारित एसईटी प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित कर दिया है। प्रवेश परीक्षा की संशोधित तारीखों की घोषणा लॉकडाउन के बाद की जाएगी। उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट- bhu.ac.in पर जाने की सलाह दी जाती है।

पीईटी को 115 शहरों में आयोजित किया जाना था और यूईटी 45 शहरों में आयोजित किया जाएगा। दोनों परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही हैं, सुबह की पाली सुबह 9 बजे और शाम की पाली दोपहर 3 बजे शुरू होगी। परीक्षा 2 घंटे 30 मिनट की अवधि के लिए होगी।

और पढ़ें
Next Story