Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BEL में आवेदन के लिए बचा है सिर्फ एक दिन बाकी, उम्मीदवार जल्द से जल्द कर लें प्रक्रिया को पूरा

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में 21 पद के लिए भर्ती निकाली है जिसकी आखिरी तारीख 17 अगस्त है। आवेदन के लिए आवेदक के पास ज्यादा समय नहीं बचा है।

BEL Recruitment 2021: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में प्रॉजेक्ट इंजीनियर को पदों पर निकली भर्ती, ये उम्मीदवार करें आवेदन
X
बीईएल भर्ती (फाइल फोटो)

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने कई पदों के लिए कुछ भर्तियों के ऐलान किया है। यह भर्ती प्रोजेक्ट इंजीनियर के लिए निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए आवेदक को 17 अगस्त से पहले या 17 तक आवेदन करना होगा।

इस पद के लिए इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते है। आवेदक याद रखें कि आवेदन प्रक्रिया को पूरी करने के लिए उनके पास बहुत ही कम समय बचा है इसलिए जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं करा है वह जल्द ही आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर लें।

1. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने प्रोजेक्ट इंजीनियर के 21 पदों के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है।

2. प्रोजेक्ट इंजीनियर के पद के लिए आवेदक के पास योग्यता के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग में डिग्री होना जरुरी है।

3. इस पद पर आवेदक की अधिकतम उम्र 28 साल निर्धारित की गई है। पिछड़ा वर्ग के लिए 03 साल की छूट और एससी/एसटी के लिए 05 साल तक की छूट निर्धारित है।

4. इस पद पर आवेदन के लिए आवेदक के पास सिर्फ एक ही दिन का समय शेष बचा है। 17 अगस्त को यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

5. सामान्य वर्ग और पिछड़ा वर्ग को 500 रूपए का शुल्क आवेदन पत्र को भरते हुए देना होगा जबकि एससी/एसटी और दिव्यांगजनों के लिए इसमें थोड़ी छूट दी गई है।

6. आवेदक www.bel-india.in पर जा कर अधिसूचना को पढ़े और आवेदन पत्र को डाउनलोड करके अपने सभी दस्तावेजों के साथ संगलित करके इस पते पर भेजें। पता इस प्रकार है: उप महाप्रबंधक (संसाधन मानव), भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, साहिबाबाद उत्तर प्रदेश (201010)

7. आवेदक का चयन उम्मीदवार की बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग में पाए गए अंको या सीजीपीए (CGPA) के आधार पर किया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story