Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

BECIL Recruitment 2020: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में भर्ती प्रक्रिया शुरु, स्नातक छात्र कर सकते है आवेदन

ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड ने काफी सारे पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन मांगे है। जिस किसी भी उम्मीदवार के पास अगर ये योग्यता है तो तुरंत आवेदन करें।

ईसीआईएल इंजीनियर अपरेंटिस पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, से करें अप्लाई
X
ईसीआईएल भर्ती 2020 (फाइल फोटो)

BECIL यानि कि ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड में अलग-अलग रिक्त पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक लोग 25 अगस्त 2020 तक आवेदन प्रक्रिया को पूरा कर सकते है। आवेदन करने के लिए अधिसूचना को अच्छे से पढ़े ताकि आवेदन करते वक्त कोई भी गलती ना हो वरना आवेदन पत्र की निरस्त किया जा सकता है।

1. BECIL ने कंसल्टिंग एडिटर, असिस्टेंट कंसल्टिंग एडिटर, कंसल्टिंग लैंग्वेज एडिटर और कई पदों पर भर्ती करने का ऐलान किया है। इन पदों की कुल संख्या 19 है।

2. इन सभी पदों के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग निर्धारित की गई है। योग्यता की अधिक जानकारी के लिए BECIL की वेबसाइट पर जा कर चेक करें।

3. आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जा कर आवेदन कर सकते है। आवेदन करने के लिए आधिकरिक वेबसाइट www.becil.com है।

4. आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान रखें कि अगर फॉर्म भरते समय जार भी गलती हो गई तो तुरंत निरस्त कर दिया जाएगा और वह मान्य नहीं होगा।

5. आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जाएंगे। ध्यान रहे आवेदन करने के पश्चात् आवेदन की एक प्रिंटआउट उम्मीदवार अपने पास रख लें।

6. आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 अगस्त 2020 निर्धारित की गई है। उससे पहले ही उम्मीदवार अपना आवेदन प्रक्रिया को पूरी कर लें।

और पढ़ें
Next Story