Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Assam TET Result 2019: असम टीईटी का रिजल्ट घोषित, sebaonline.org से करें चेक

Assam TET Result 2019: असम टीईटी 2019 का रिजल्ट सीबा की ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org पर जारी कर दिया गया है।

Assam TET Result 2019: असम टीईटी का रिजल्ट घोषित, sebaonline.org से करें चेक
X
असम टीईटी रिजल्ट 2019

Assam TET Result 2019: प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम ने लोअर प्राइमरी प्राथमिक और अपर प्राइमरी के लिए असम टीईटी का रिजल्ट घोषित कर दिया है। असम टीईटी रिजल्ट 2019 ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org पर उपलब्ध है। उम्मीदवार जो परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट सीबा की आधिकारिक वेबसाइट sebaonline.org पर जाकर चेक कर सकते हैं।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग, असम ने असम टीईटी 2019 परीक्षा 10 नवंबर, 2019 को आयोजित की गई थी। जिसमें कुल 9 प्रतिशत उम्मीदवार सफल हुए हैं। उम्मीदवार जो असम टीईटी परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उन्हें लॉगिन करने और रिजल्ट चेक करने के लिए अपने एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड की आवश्यकता होगी।


असम टीईटी रिजल्ट 2019 ऐसे करें चेक

चरण 1. सबसे पहले सीबा की ऑफिशियल वेबसाइट sebaonline.org पर जाएं।

चरण 2. वेबसाइट के मुख्यपृष्ठ पर दिख रहे TET 2019 RESULT के लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3. लिंक पर क्लिक करने के बाद नई विंडो खुलेगी, इसमें उम्मीदवार परीक्षा का चयन कर अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।

चरण 4. आपका असम टीईटी रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

चरण 5. उम्मीदवार अपना रिजल्ट चेक कर लें और भविष्य के लिए उसे डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकाल लें।

परीक्षा में दो पेपर थे - पेपर 1 लोअर प्राइमरी लेवल के लिए था और पेपर 2 अपर प्राइमरी लेवल के लिए था। प्रत्येक पेपर में 150 प्रश्न दो और आधे घंटे में उत्तर देने थे। प्रत्येक प्रश्न ने एक अंक लिया और नकारात्मक अंकन का कोई प्रावधान नहीं था। प्रश्न पत्र का माध्यम असमिया, बंगाली, बोडो, हिंदी और अंग्रेजी होगा।


असम टीईटी परीक्षा पास करने के लिए जरूरी अंक

शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थी को 60 प्रतिशत यानी 150 में से 90 अंक प्राप्त करने होते हैं। हालांकि, एससी, एसटी (हिल्स), एसटी (प्लेन), ओबीसी, एमओबीसी,पीडब्ल्यूडी (पीएच) के लिए, 5 प्रतिशत की छूट होगी, अर्थात उन उम्मीदवारों 150 में से 83 अंक प्राप्त करने होंगे।

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story