Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Army Recruitment Rally: आर्मी भर्ती रैली 15 जनवरी से सिकंदराबाद में होगी आयोजित

उत्कृष्ट स्पोर्ट्समैन (ओपन श्रेणी) के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल 15 जनवरी को सुबह 8 बजे थापर स्टेडियम, एओसी सेंटर सिकंदराबाद में आयोजित किए जाएंगे।

Army Recruitment Rally: आर्मी भर्ती रैली 15 जनवरी से सिकंदराबाद में होगी आयोजित
X
भारतीय सेना 

यूनिट मुख्यालय कोटा के तहत भारतीय सेना भर्ती रैली अगले साल 18 जनवरी से 28 फरवरी तक तेलंगाना के AOC केंद्र, सिकंदराबाद में आयोजित की जाएगी। प्रेस इनफॉर्मेशन ब्यूरो (डिफेंस विंग) की एक विज्ञप्ति के अनुसार, सोल्जर टेक (AE), सोल्जर जनरल ड्यूटी, सोल्जर ट्रेड्समैन, आउटस्टैंडिंग स्पोर्ट्समैन (ओपन कैटेगरी) के नामांकन के लिए भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।

उत्कृष्ट स्पोर्ट्समैन (ओपन श्रेणी) के लिए स्पोर्ट्स ट्रायल 15 जनवरी को सुबह 8 बजे थापर स्टेडियम, एओसी सेंटर सिकंदराबाद में आयोजित किए जाएंगे। बॉक्सिंग, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, तैराकी, कुश्ती, एथलेटिक्स और कबड्डी के क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करने वाले उत्कृष्ट खिलाड़ी अपने वरिष्ठ या जूनियर स्तर पर राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के प्रमाण पत्र के साथ भाग ले सकते हैं।

स्क्रीनिंग की तारीख को प्रमाण पत्र दो वर्ष से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए। सोल्जर जीडी श्रेणी के लिए अर्हक आयु वर्ग 17 से डेढ़ से 21 वर्ष और सोल्जर टेक (एटी), सोल क्लक / एसकेटी और सोल टीडीएन श्रेणियों के लिए 17 से डेढ़ वर्ष से 23 वर्ष तक है।

सोल्जर जीडी के लिए शैक्षिक योग्यता प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत के साथ मैट्रिकुलेशन / एसएससी है और सोल्जर ट्रेड्समैन (10 वीं कक्षा) के लिए 45 प्रतिशत कुल मिलाकर '10 वीं कक्षा उत्तीर्ण (33 प्रतिशत)' और वह सैनिक ट्रेडसमैन (8 वीं कक्षा) के लिए है।

सोल्जर टेक (AE) के लिए विज्ञान में 10 + 2 / इंटरमीडिएट पास (PCM & English) के साथ कुल अंकों में 50 प्रतिशत अंक और प्रत्येक विषय में 40 प्रतिशत अंक हैं। सोल्जर क्लर्क / एसकेटी के लिए, यह किसी भी स्ट्रीम में 10 + 2 / इंटरमीडिएट पास है और 60 प्रतिशत अंकों के साथ कुल विषय में न्यूनतम 50 प्रतिशत है। कक्षा 12 वीं में अंग्रेजी और गणित / लेखा / पुस्तक कीपिंग में 50 प्रतिशत सुरक्षित होना अनिवार्य है। कॉमन एंट्रेंस एग्जाम में गलत उत्तरों के लिए 0.5 अंकों की नेगेटिव मार्किंग दी जाएगी।

रैली का संचालन जनवरी 2021 के महीने में प्रचलित कोविड-19 महामारी की स्थिति के अधीन है। कमांडेंट एओसी केंद्र कोविड-19 महामारी के कारण अल्प सूचना पर रैली को रद्द करने का अधिकार रखता है।

और पढ़ें
Next Story